हांसी ,11 जनवरी । मनमोहन शर्मा भारतीय जनता पार्टी विधानसभा की एक बैठक भाजपा के की अध्यक्षता में स्थानीय बजरंग आश्रम में सम्पन्न हुई। इस बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 23 जनवरी, 2022 को होने वाले नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती प्रत्येक वार्ड व प्रत्येक ग्राम में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाने के लिए मंथन किया गया। इस बैठक को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने वर्चुअल संवाद से सम्बोधित किया और जयन्ती को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विधायक विनोद भ्याणा ने कहा कि आजादी से पूर्व जितना भी संघर्ष आजादी प्राप्त करने हेतु हुआ उसमें नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का अहम् रोल था। भ्याणा ने कहा कि सही मायनों में आजादी से पूर्व संघर्ष करने में नेता जी सबसे अग्रणी व्यक्ति थे। स्थानीय भाजपा मण्डल अध्यक्ष अशोक ढालिया ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी शहीदो का सम्मान करती है जहां वह सबका साथ – सबका विकास की बात करती है, वही वह अपने प्रेरणा स्त्रोत स्वतंत्रता सेनानियों की समय-समय पर जयन्तीयां मनाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करती है। ढालिया ने कहा कि जो कौम शहीदो का सम्मान नही करती वह शीघ्र नष्ट हो जाती है। इस अवसर पर सोरखी मण्डल अध्यक्ष सुरजीत यादव, उमरा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र मलिक सहित मण्डल प्रभारी शमशेर पंघाल, हिसार जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कनौजिया, उपाध्यक्ष अशोक सैनी, जिला महामन्त्री धर्मवीर रतेरिया, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद सैनी, उपाध्यक्ष कृष्ण लुथरा, संदीप सैनी, मण्डल महामन्त्री तनुज खुराना, सोनू जांगड़ा, महावीर भुक्कल, बलिन्द्र यादव, मनजीत जांगड़ा, अनिल जोगी, किशोरी नागपाल, पुनित मदान, ओमपाल यादव, हीरा लाल रकसनीया, दुली चन्द नागौरा, भीम सांखला, हरिन्द्र यादव, बलवन्त कंवारी, सुरेश चेयरमैन, विजय बंसल, ठाकर दास, राजू चायल, मानव टूटेजा, दयानन्द बूरा, प्रवीण सिंगला, विरेन्द्र वर्मा, मोनिका जांगड़ा, पंकज कोचर, नवीन कौशिक, सुरेन्द्र माहला, रणजीत यादव, डॉ. रमेश नायक सहित सभी वार्डो के प्रमुख व ग्राम प्रमुख उपस्थित थे। Post navigation पुलिस जिला हांसी की तरफ से जिला में रात को नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया नव युवा जागृति मंच ने विश्व हिन्दी दिवस गरीबों में कंबल बाटं कर मनाया