रेवाड़ी – संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा ने एक साझा बयान जारी कर प्रदेश भर में 8 दिसम्बर से चल रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की हड़ताल का समर्थन किया और सरकार से पुरजोर आग्रह किया है कि उनकी जायज मांगों को अविलम्ब स्वीकार करे। बच्चों की देखरेख और पौष्टिकता की दृष्टि से समग्र बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) की बहुत अहम भूमिका है परन्तु सरकार इसका भी निजीकरण करने पर आमादा है। इसके खिलाफ निश्चित रूप से लड़ाई लड़ने की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि हजारों कर्मचारियों की हड़ताल को चलते एक महीने से ज्यादा हो गया है परन्तु खट्टर सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है और दमन करके आंदोलन को दबाने के रास्ते पर चल रही है।

आंगनवाड़ी कर्मियों द्वारा 12 जनवरी को घोषित जेल भरो आंदोलन को संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा पूरी ताकत से समर्थन करेगा व मुख्य मंत्री को ज्ञापन भी दिया जाएगा।

संयुक्त किसान मोर्चा अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता है कि आंगनवाड़ी महिलाओं द्वारा सभी जिलों में चल रहे धरनों पर जाकर आंदोलन का समर्थन करें।

error: Content is protected !!