करोना के जोर पकड़ने से पहले होंगे चुनाव,फिर लग सकता है देश में लॉक डाउन पवन कुमार रेवाड़ी,08 जनवरी I आज दोपहर बाद चुनाव आयोग ने करोना को चुनौती देते हुए 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव कि तिथि घोषित कर दी है I पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में वालिंटाइन दिवस यानि 14 फरवरी को होंगे,मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को होंगे I उत्तरप्रदेश में 10 फरवरी से 3 मार्च के बीच 7 चरणों में होंगे I पंजाब और उत्तरप्रदेश में जमकर चुनाव प्रचार होगा I चुनावी रैलियों होंगी और फिर करोना फैलेगा है I 10 मार्च को रिजल्ट आएगा और फिर करोना को फैलने से रोकने के लिए लगेगा लॉकडाउन, ऐसा मेरा मानना है I सरकार चाहे किसी कि भी बने पर नुक्सान तो जनता का ही होगा I उनका कारोबार खत्म,नौकरी छूटेगी,स्कूल बंद रहेंगे,खुला होगा तो बस राजनैतिक चर्चाओं का बाजार I उसके बाद जोड़-तोड़ करके हर राज्यों में सरकार भी बन जायेगी और उसके बाद करोना को रोकने के लिए चलाया जयेगा राष्ट्रव्यापी अभियान I प्रधानमंत्री फिर देंगे राष्ट्र के नाम सन्देश,जनता पर उसका पालन करने के लिए थोपा जायेगा I देश पर आई आपदा और करोना कि मार को देखते हुए विधानसभा चुनाव टाले भी जा सकते थे,पर नहीं सत्ता कि भूख इतनी कि,शिक्षा और रोजगार का नुकसान सत्ता धारियों को दिखाई नहीं देता I दिखाई देता है तो बस चुनाव,चुनाव और चुनाव I पंजाब में भाजपा चुनाव जीते,ऐसी सम्भावना कम है I उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव कि स्पष्ट तस्वीर अभी नजर नहीं आ रही, यह भी सच है के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के आने वाले परिणान भाजपा के भविष्य कि राजनीति को अवश्य प्रभावित करेंगे I यह 10 मार्च को आने वाले परिणाम ही तय करेंगे कि भाजपा चुनाव के बाद फ्रंट पर रहती है या बैकफूट पर आती है I पंजाब में तो विधानसभा चुनाव भाजपा के विरोध में होने है I पंजाब विधानसभा सभा का चुनाव मोदी बनाम सिख हो गया और इस सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि पंजाब में भाजपा को मुंह कि खानी पड़ सकती I उत्तराखंड,गोवा और मणिपुर के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता I बाकि आगे समय बताएगा I Post navigation एक तरफ़ा प्यार कि तरह विफल ही रहा एक तरफ़ा यातायात युवाओ की मेहनत से संगठन करेंगें मजबूत: करण चौटाला