एक तरफ़ा प्यार कि तरह विफल ही रहा एक तरफ़ा यातायात

यातायात को सफल प्यार कि तरह कर दिया टूवे

रेवाड़ी,08 जनवरी (पवन कुमार)I लगभग एक महीने से प्रशासन ने प्रयोग के रूप सर्कुलर रोड़ को वनवे किया हुआ था ताकि सर्कुलर रोड़ पर जाम ना लगे और याता यात सुचारु रूप से चलता रहे I एक महीने में वनवे का मिलाजुला सा ही असर रहा,जहां नाई वाली चौक पर एक तरफ़ा यातायात से राहत मिली, वहीं बस स्टैंड से धारूहेड़ा चुंगी जाने के लिए परेशानी होती,घूम कर जाना पड़ता I बी एम जी मॉल के पहुंचने में भी लोगों को परेशानी होती I

वनवे के कारण उनलोगों ने भी रेवाड़ी कि तंग गालिया देख ली, जिन्होंने ठीक से कभी रेवाड़ी भी नहीं देखी I कुछ दिन पूर्व व्यपारियों ने वनवे को टूवे में परिवर्तित करने कि मांग कि थी ताकि बाजार में अनावश्यक भीड़ ना आ सके,क्योंकि अनावश्यक भीड़ से बाजार में व्यापारियों को परेशानी होती I आखिरकार प्रशासन को जनता कि मांग माननी पड़ी और यातायात को टूवे कर दिया गया I

आखिर वनवे एक तरफ़ा प्यार कि तरह ही साबित हुआ और प्रशासन को एक प्रेमी कि तरह जनता (प्रेमिका) कि बात माननी पड़ी और एक तरफ़ा यातायात,एक तरफ़ा प्यार कि तरह विफल ही रहा I

Previous post

लोकराज मे लोकलाज को ताक पर रखकर सरकार व प्रशासन ऐसे मनमाने फैसले लेते हैं : विद्रोही

Next post

हरियाणा सरकार को मंडी के आढ़ती व मजदूरों के बाकी एक हजार करोड़ रूपये ब्याज सहित तुरन्त देने चाहिए – बजरंग गर्ग

You May Have Missed

error: Content is protected !!