8 जनवरी 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा तुगलकी भाजपा-संघी सरकार के तुगलकी रेवाड़ी प्रशासन ने 37 दिन तक कुर्सी हनक में जनता को अनावश्यक परेशान करने के बाद रेवाड़ी सर्कुलर रेड को वन वे ट्रैफिक करने के पहले से ही फेल हो चुके तुगलकी फरमान को आखिरकार शुक्रवार को कोविड संक्रमण के बहाने वापिस लेकर अपनी नाक बचाने का असफल प्रयास किया है1 विद्रोही ने कहा कि वन वे ट्रैफिक करने का जो तुगलकी फैसला विगत दो बार के प्रयोग में फेल साबित हो चुका था उसी तुगलकी फैसले को तीसरी बार प्रयोग करने में जिसकी पहले से असफलता तय थी और वही हुआ1 देश, प्रदेश का दुर्भाग्य है कि आज लोकतंत्र में ऐसे लोगों के हाथों में देश की सत्ता, प्रशासन आ गया जो अपनी सत्ता हनक को प्रदर्शित करने बिना सोचे-समझे जो चाहे मनमाना एकतरफा फैसला करके आम जनों को परेशान करते रहते हैं1 भारत के 75 साला लोकतांत्रिक इतिहास में कभी ऐसी स्थिति नहीं बनी जब लोकराज मे लोकलाज को ताक पर रखकर सरकार व प्रशासन ऐसे मनमाने फैसले लेते हैं जिनकी असफलता का सहज अनुमान आमजन भी बड़ी आसानी से लगा लेता है1 पर सत्ता मद में चूर संघी शासक व उसका प्रशासन किसी की बात तब तक सुनने को तैयार नहीं होता जब तक उसका तुगलकी फरमान खुद औंधे मुंह नहीं गिर जाता1 विद्रोही ने कहा इसी तरह शिक्षा के अधिकार के नियम 134 ए के तहत हरियाणा भाजपा सरकार आज तक गरीब बच्चों को निजी स्कूल में प्रवेश नहीं दिलवा पाई1 जबकि वर्ष 2021-22 के स्कूली शिक्षा सत्र के समाप्त होने में अब मात्र ढाई माह का समय रह गया है1 जो सरकार शिक्षा अधिकार नियम 134 ए का भी पालन करवाने मे अक्षम हो तो सहज अनुमान लगा ले ऐसी सरकार किस हद तक निजी स्वार्थ से प्रेरित तत्वों के हाथों में खेलकर गरीब वर्गों के संवैधानिक हकों पर सत्ता दुरुपयोग से डाका डालने के षडय़ंत्रों में लिप्त रहती है1 विद्रोही ने कहा कि इसी तरह प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी पर अंकुश लगे इस पर काम करने के बजाय भाजपा खट्टर सरकार हरियाणा की बेरोजगारी उजागर करने वाली सर्वे कंपनी सीएमआईई पर ही कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दे रही है1 सीएमआईई ने हरियाणा में दिसंबर 2021 में 34.1 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ प्रदेश को देश भर में बेरोजगारी का सिरमौर राज्य बताते ही मुख्यमंत्री खट्टर जी इस कदर बौखलाए की 34.1 प्रतिशत बेरोजगारी दर को नकार कर कह रहे हैं कि हरियाणा में बेरोजगारी दर 6.1 प्रतिशत है और भाजपा सरकार सीएमआईई के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करेगी1 विद्रोही ने कहा कि दुर्भाग्य से जनता ने वोट की ताकत से देश, प्रदेश में ऐसे फासिस्ट ताकतों को सत्ता दे दी जो सच सुनने में विश्वास ही नही करते और न ही लोकतंत्र को मानकर संविधान, नियम, कायदों अनुसार शासन चलाने में विश्वास करते हैं1 आज के संघी हुक्मरान सत्ता दुरुपयोग से लोकतंत्र के नाम पर आमजनों पर जबरदस्ती संघी हिंदुत्व फासिज्म लादकर भारत की गंगा जमुनी तहजीब, आपसी भाईचारे, सामाजिक सद्भाव, संविधान व लोकतंत्र को ही कुचलने पर आमदा है1 Post navigation पंजाब के आमजनों में भाजपा व मोदी के प्रति जबरदस्त जनाक्रोश है : विद्रोही एक तरफ़ा प्यार कि तरह विफल ही रहा एक तरफ़ा यातायात