गुरुग्राम, दिल्ली, रेवाङी, एन.सी.आर. से ईको गाङी व बाइक चोरी.
06 मोटरसाईकिलें, 03 ईको गाङियां, हथियार तथा कारतूस बरामद.
चोरी करने के बाद में सभी वाहनों को नूँह मोवात ले जाते थे

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। 
गुरुग्राम, दिल्ली, रेवाङी एवंम एन.सी.आर. से ईको गाङी व मोटरसाईकिल चोरी करने की करीब एक दर्जन वारदातों को अन्जाम देने वाले गिरोह के 03 शातिर आरोपियों को हथियारों के साथ लूट की योजना बनाते हुए अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम के द्वारा काबू किया गया है।’ आरोपियों द्वारा चोरी की गई 06 मोटरसाईकिलें, 03 ईको गाङियां तथा 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 लोही की रॉड व 01 टॉर्च पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जा से बरामद किया है।’

एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने जानकारी देते बताया कि 6 जनवरी को निरीक्षक मनोज वर्मा, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-39 की पुलिस टीम को डी.पी.जी. कॉलेज सैक्टर-44, में कुछ युवक हथियारबन्द होकर लूट की योजना बनाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। निरीक्षक मनोज वर्मा, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-39, की पुलिस ने एक पुलिस रेडिग टीम तैयार की तथा सूचना में बताए गए स्थान पर रेङ की तो नजदीक डी.पी.जी. कॉलेज सैक्टर-44, गुरुग्राम से एक मोटरसाईकिल पर सवार 03 युवकों को काबू करने में बङी सफलता हासिल की। काबू किए गए युवकों से उनका नामपता पूछा तो उन्होनें अपना नाम व पता सोहेल पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गांव आकेडा थाना सदर नूँह, जिला नूँह, उम्र 18 वर्ष, मौसम खाँन पुत्र अख्तर हुसैन निवासी गांव महू जलालपुर थाना नगीना, जिला नूँह, उम्र 25 वर्ष और अशफाक उर्फ मुल्ला पुत्र शेर मोहम्मद निवासी गांव महू जलालपुर थाना नगीना, जिला नूँह उम्र 24 वर्ष बताया। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपियों को चैक किया तो उनके कब्जा से 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 लोही की रॉड, 01 टॉर्च व 01 मोटरसाईकिल बरामद हुई।

आरोपियों से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये गुरुग्राम, दिल्ली, रेवाङी व एन.सी.आर. ईलाकों में चोरी करने से लिए आते थे और यहां से ईको गाङियों व मोटरसाईकिलों को चोरी करके नूँह मोवात ले जाते थे। आरोपियों ने प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में 06 मोटरसाईकिल व 03 ईको गाङियां दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाङी व एन.सी.आर. एरिया से चोरी करने का खुलाशा किया है। आरोपियों द्वारा चोरी की गई 06 मोटरसाईकिलें, 03 ईको गाङियां तथा 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 लोही की रॉड व 01 टॉर्च पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद की गई है।’आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!