सरकारी विभाग ही बिजली की चोरी कर रहा आम आदमी की तो बात ही क्या

सोहना बाबू सिंगला

बिजली की चोरी करने में कोई विभाग ऐसा पाएगा जहां बिजली की चोरी नहीं होती है अधिकांश सभी विभाग बिजली की चोरी करने में भी माहिर होते हैं जब तक बिजली विभाग की टीम सरकारी कार्यालय में जाकर चेकिंग नहीं करने जाती है जब तक मामला सब ठीक होता है जब बिजली विभाग की टीम विभागों में चोरी की चेकिंग करने के लिए पहुंचती है तो कोई ना कोई विभाग ऐसा मिलेगा जहां बिजली की चोरी करते हुए पाया जाएगा.

नागरिक अस्पताल सोहना में बिजली विभाग की टीम ने छापा मारा तो पता चला की बिजली की चोरी खुले रुप से की जा रही है जिसमें बिजली विभाग की टीम ने 40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया अब यह पता चलेगा कि यह जुर्माना स्वास्थ्य विभाग द्वारा वसूल किया जाता है या इसमें किसी अधिकारी की मिलीभगत तो नहीं है जिसकी वजह से बिजली की चोरी की जा रही थी यदि बिजली विभाग की टीम बिजली विभाग में कार्य कर रहे कर्मचारी अधिकारियों के निवास स्थान पर पहुंच कर छापेमारी करे तो वहां भी बिजली की चोरी करते हुए पाया जा सकता है लेकिन अभी तक बिजली विभाग ने बिजली विभाग में कार्य कर रहे कर्मचारी अधिकारियों के यहां बिजली चेकिंग टीम ने पहुंचकर छापामारी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है जबकि बिजली विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के घरों दुकानों में पहुंचकर अपनी टीम को लेकर छापामारी करती है और लोड के हिसाब से उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाकर वसूल करती है जुर्माना ना भरने पर पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाती है जो नोटिस भेजने का काम करती है लेकिन बिजली विभाग ने अपने ही विभाग में कार्य कर रहे कर्मचारी अधिकारियों पर बिजली चोरी अभियान नहीं चलाया गया है ऐसा बिजली विभाग अपने कर्मचारी अधिकारियों के प्रति बताएं कि आज तक किस विभाग में कार्य कर रहे कर्मचारी अधिकारियों पर कितने छापेमारी की है और कितना जुर्माना लगाया गया है.

ऐसा लोगों को कम सुनने को व देखने को मिला है कि किसी भी विभाग के कर्मचारी अधिकारियों के घरों में कभी छापामारी की हो लेकिन उपभोक्ताओं के घरों दुकानों पर पहुंचकर चोरी पकड़ो अभियान शुरू किया जाता है बिजली विभाग को सभी के साथ एक समान व्यवहार करना चाहिए ना कि बिजली उपभोक्ताओं के प्रति ऐसा ना होने से लोगों में बिजली विभाग के प्रति सवालिया निशान लगने शुरू हो रहे हैं बिजली उपभोक्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बिजली मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला से आग्रह करते हुए कहा कि बिजली विभाग को आदेश जारी करेंगी विभाग के कर्मचारी अधिकारियों पर भी चोरी पकड़ो अभियान चलाया जाए जिससे कि उपभोक्ताओं को यह लगने लगे सभी के साथ एक समान कार्य कर रहा है

You May Have Missed

error: Content is protected !!