पंजाबी बिरादरी महासंगठन की ओर से सामाजिक कार्य जारी – स्व. कर्मयोगी श्री रवि कालरा (संस्थापक-अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन ) की स्मृति में दो सोलर गीजर भेंट

बोध राज सीकरी

तीन सप्ताह पूर्व गठित पंजाबी बिरादरी महासंगठन समाज के प्रति पूर्णत: समर्पण भाव से समाजसेवा में जुटी हुई है | 3 सप्ताह के अन्तराल में पंजाबी बिरादरी महासंगठन ने गरीबों को कम्बल बाँटना, झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर जरुरी वस्तुएँ पहुँचाना | राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सदर बाज़ार में गरीब बच्चों को कम्बल देना, गरीब परिवारों के घर-घर जाकर जैकेट वितरित करना एवं नववर्ष पर गरीबों को मिठाइयाँ वितरित करना इत्यादि ना-ना प्रकार के प्रोजेक्ट्स कार्यान्वित किये है |

आज संगठन के सदस्य संस्थापक अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के आश्रम में जाकर एक हजार लिटर के क्षमता के दो सोलर गीजर स्व. श्री रवि कालरा को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए श्री बोध राज सीकरी जाने-माने समाजसेवी के माध्यम से इस ठिठुरती हुई ठण्ड से बुजुर्गों को बचाने के लिए भेंट देकर आये |

संगठन के प्रवक्ता के अनुसार 14 तारीख को मकरसक्रांति के दिन शहर के विभिन्न मंदिरों में पंजाबी संस्कृति के अनुसार खिचड़ी प्रसाद और 15 तारीख दिन शनिवार 2022 को कुटिया मंदिर श्री संत शिरोमणि सम्राट श्री स्वामी गंगागिरी जी महाराज, बसई रोड स्थान पर आँखों का शिविर जहाँ पर चश्में मुफ़्त वितरित किये जायेंगे जिसकी स्पोंसरशिप श्री राजकुमार कथूरिया (एडवोकेट) करेंगे और रोगियों का ऑपरेशन भी निरामया चेरीटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से किया जाएगा जिसका संयोजन जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. त्रिलोक आहूजा द्वारा किया जाएगा |
सोलर गीजर पंजाबी बिरादरी महासंगठन के निम्नलिखित लोगों ने निजि तौर पर जाकर के भेंट किया :-

श्री सुरेन्द्र खुल्लर, श्री रमेश चुटानी, श्री रामलाल ग्रोवर, श्री सुभाष गाँधी, श्री सुभाष डुडेजा, श्री अनिल कुमार

You May Have Missed

error: Content is protected !!