– निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने रोबॉटिक सीवर सफाई का किया निरीक्षण– अतिरिक्त निगमायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने शौचालयों की व्यवस्था का लिया जायजा गुरूग्राम, 4 जनवरी। मंगलवार को नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने शहर के दौरे के दौरान रोबॉटिक सीवर सफाई कार्य का निरीक्षण किया, वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त निगमायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की व्यवस्था का जायजा लिया। मंगलवार को निगमायुक्त अधिकारियों की टीम के साथ शहर के कई क्षेत्रों में गए। उन्होंने सैक्टर-10ए में रोबोट से सीवर सफाई व्यवस्था को देखा। यहां पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मेनहॉल की सफाई के समय उसमें से निकलने वाले कचरे को उसी समय ही उठाना सुनिश्चित करें, ताकि गंदगी ना फैले। उनके साथ एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताा बिश्नोई, चीफ इंजीनियर टीएल शर्मा, एसई राधेश्याम शर्मा व निगम पार्षद अश्विनी शर्मा उपस्थित रहे। अतिरिक्त निगमायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने मंगलवार को सफाई शाखा से जुड़े अधिकारियों को साथ लेकर सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने राजीव चौक, लघु सचिवालय के आसपास, ओल्ड जेल कॉम्पलैक्स व बस स्टैंड के पास स्थित शौचालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शौचालयों में ओडीएफ प्लस प्लस के मापदंडों को पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। उनके साथ सफाई अधिकारी विजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ सफाई निरीक्षण ऋषि मलिक एवं सुधीर कुमार उपस्थित थे। Post navigation एसजीटी विश्वविद्यालय की छात्रा तनु ने मीडिया फेस्ट में जीता न्यूज रीडिंग का प्रथम पुरस्कार नगर निगम कार्यालय में जनता से मिलने के समय की होगी पूर्ण पालना