पहाड़ दरकने से आधा दर्जन वाहन सहित करीबन पांच से दस के लगभग लोगों के दबने की आशंकातीन लोगों को निकाला गया, एक की मृत्यु की पुष्टिडाडम खनन क्षेत्र में पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरकने से हुई घटनाराहत कार्यो में जुटा प्रशासन : घटनास्थल पर मीडियाकर्मियों व आमलोगों के जाने पर लगी पाबंदी तोशाम(भिवानी) के खनन क्षेत्र में पहाड़ खिसकने से हुए हादसा की ह्रदय विदारक घटना की खबर सुनकर आहत हुआ। कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने स्वयं दुर्घटना क्षेत्र का दौरा कर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया है, उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी की किसी भी प्रकार की जान की हानि ना हो, हर संभव प्रयासों के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं, प्रत्येक व्यक्ति की हर संभव मदद होगी। इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ व सकुशल होने की कामना करता हूँ। भिवानी, 01 जनवरी : भिवानी के डाडम खनन क्षेत्र में खनन कार्य के दौरान पहाड़ खिसकने से आधा दर्जन वाहन सहित पांच से दस लोगों के पहाड़ के मलबे में दबने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवानी जिला के तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत डाडम गांव खनन कार्यो के लिए जाना जाता है। आज सुबह करीबन सवा आठ बजे खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से दरक गया, जिसके चलते वहां खड़ी आधा दर्जन के करीब पोपलैंड मशीनें व डंफर दब गए। इसके साथ ही लगभग पांच से दस से अधिक लोगों के दबे होने का समाचार भी मिला है। प्रशासन राहत कार्यो में जुट गया है तथा पहाड़ दरकने के दौरान के मलबे को हटाकर लोगों की तलाश की जा रही हैं। हालांकि दबे हुए व्यक्तियों की संख्या को लेकर कुछ भी स्पष्ट आंकड़ा अभी सामने नहीं आ पाया है। पुलिस प्रशासन ने पहाड़ दरकने वाले स्थान पर मीडियाकर्मियों व आम लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी है। घटनास्थल से दूर ही आम लोगों को रोका गया है। इस बारे में खानक-डाडम क्रेशर एसोसिएशन के चेयरमैन मास्टर सतबीर रतेरा ने बताया कि जिस समय यह घटना घटी, कोई खनन कार्य नहीं हो रहा था। खनन क्षेत्र दोनों तरफ से फोरेस्ट एरिया से घिरा हुआ है। फोरेस्ट एरिया क्षेत्र से हजारों टन का पहाड़ दरकर खनन क्षेत्र की तरफ आया, जिसमें अभी तक पांच वाहनों के दबने की पुष्टि हो पाई है। अब तक तीन लोगों को निकाला जा चुका है, दो व्यक्ति उपचाराधीन है। जबकि एक मजदूर की मौत हुई है। गौरतलब है कि नववर्ष के साथ ही भिवानी जिला के लिए पहाड़ दरकने के साथ ही एक बुरी खबर सामने आई है। हालांकि खनन कार्य प्रदूषण के चलते प्रशासन द्वारा लंबे समय से बंद किया हुआ था। दो दिन पहले ही खनन कार्य के लिए बिजली के कनेक्शन प्रदूषण विभाग ने दिए थे, क्योंकि लंबे समय से प्रदूषण के कारण खनन कार्य पर रोक लगी हुई थी, जिसको लेकर खनन कार्यो से जुड़े लोग धरना-प्रदर्शन भी कर रहे थे। Post navigation बधवाना और बिजणा में होगा बाबा भीमराव अंबेडकर भवन का निर्माण, 38 लाख 50 हजार की ग्रांट जारी प्रेम नहीं तो भक्ति नहीं और भक्ति के बिना परमात्मा नहीं : परमसंत कँवर साहेब जी