…… चौ. देवीलाल जी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए अनुसूचित वर्ग के लोंगो की भलाई के कार्य कर रहीं है सरकार: नैना चौटाला चरखी दादरी, 31 दिसंबर: बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि हल्के के गाँव बधवाना व बिजणा में बाबा भीमराव अंबेडकर भवन का निर्माण किया जाएगा। जिनके निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 38 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि जारी कर दी है। जल्दी ही टेंडर सम्बंधी आवश्यक कार्रवाई पुरी हो जाने के बाद चौपालों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल ने अनुसूचित वर्ग के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उसके उत्थान का कार्य किया। उन्होंने इस वर्ग के लिए गांव-गांव चौपालें बनवाई और सम्मान बढ़ाया। उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए प्रदेश सरकार और जननायक जनता पार्टी भी अनुसूचित वर्ग के लिए आगे बढ़कर काम कर रही है। पार्टी का मुख्य उद्देश्य है कि इस अनुसूचित वर्ग के लोगों को भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। नैना चौटाला ने बताया कि बाढड़ा हल्के के विभिन्न गाँवों अनुसूचित वर्ग की चौपालों का जीर्णोद्धार का कार्य करवाया जा रहा है। लोंगो की मांग को पुरा करते हुए अन्य गांवों में भी चौपालों का निर्माण किया जाएगा। जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, हलकाध्यक्ष राजेश सांगवान झोझु, जजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्यारेलाल लांबा, झोझु ब्लॉक अध्यक्ष अत्तर सिंह पालड़ी, कैलाश शर्मा पालड़ी, ओमप्रकाश चांगरोड, रजनीश, सरजीत यादव, भंवर सिंह बधवाना, सलीम खान, जयप्रकाश जांगड़ा, भुपेश बिजणा, सचिन बिजणा, विरेन्द्र इत्यादी सहित ग्राम पंचायतों व कार्यकर्ताओं ने बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला का आभार जताया है। Post navigation 23 जनवरी को कुरुक्षेत्र में होगा ‘विपक्ष आपके समक्ष’ का अगला कार्यक्रम -हुड्डा भिवानी जिला में हुआ बड़ा हादसा मंत्री जेपी दलाल ने स्वयं दुर्घटना क्षेत्र का दौरा कर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया