– *एडीसी ने कोहरे के मद्देनजर सड़क सुरक्षा के उपायों में दिए तेजी लाने के निर्देश*
– *जिला की सभी निजी एम्बुलेंस का डेटा स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर किया जाएगा अपलोड*

गुरूग्राम,  31 दिसंबर। सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई जिसमें गुरूग्राम जिला से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों व शहर की अंदुरुनी सड़कों व चौराहों को राहगिरों के लिए सुरक्षित बनाने पर विस्तार से मंथन किया गया। बैठक में श्री मीणा ने नवंबर माह में आयोजित बैठक के प्रमुख बिंदुओं की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट लेने के उपरांतजिला में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में पड़ने वाली धुंध अथवा कोहरा को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण करने वाली सभी एजेंसियां सड़क परिवहन को सुरक्षित बनाने के लिए किए जा रहे उपायों में तेजी लाए। साथ ही सभी ट्रांसपोर्ट वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगवाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो पेड़ अनावश्यक रूप से रोड पर फैले हुए हैं, उनकी तत्काल प्रभाव से छटाई की जाए ताकि कोहरे में इनसे होने वाली किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

 *दिसंबर माह में नियमविरुद्ध चल रही बसों के चालान से वसूले 97 लाख 54 हजार रुपये*दिसंबर माह में किए गए चालानों का विवरण भी मीटिंग में प्रस्तुत किया गया। इस अवधि के दौरान आरटीए सचिव द्वारा यातायात नियमों का उलंघन कर  गुरुग्राम जयपुर मार्ग पर चल रही निजी बसों पर कि गयी कार्रवाई के तहत 97 लाख 54 हजार रुपए  की राशि चालान के रूप में वसूली गयी है। वहीं चालान की उपरोक्त राशि मे यदि नवंबर माह को भी जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 01 करोड़ 80 लाख रुपये बनता है। 

*ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 49 दिन में किए 2 करोड़ 44 लाख 60 हजार रुपए के चालान*बैठक में एसीपी ट्रैफिक संजीव बल्हारा ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि 11 नवंबर से 29 दिसंबर तक की अवधि में 176 ओवरलोड वाहनों से 88 लाख 6 हजार रुपए , बिना टैक्स वाले 299 वाहनों से 1 करोड़ 19 लाख रुपए ,  बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले 119 वाहनों से 59 हजार पांच सौ, प्रेशर हॉर्न वाले 65 वाहन चालकों से 6 लाख 50 हजार रुपए , ओवर हाइट 40 वाहनों से 8 लाख 25 हजार रुपए , क्षमता से अधिक यात्री बैठाने वाले 09 वाहनों से 09 हजार पांच सौ, सिग्नल तोड़ने वाले 87 वाहनों से 08 लाख 70 हजार व बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र वाले 134 वाहनों से 01 लाख 34 हजार रुपये की राशि चालान के तौर पर वसूली गयी है।

*सरकारी विभागों के वाहन चालकों के लिए जिला सचिवालय में लगाया जाएगा हेल्थ चेकअप कैम्प *श्री मीणा ने बैठक में आदेश देते हुए कहा कि आगामी दिनों में सरकारी विभागों के वाहन चालकों के लिए पूर्ण हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया जाएगा। कैम्प में उन्हें उनके स्वास्थ्य के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

*जिला की सभी निजी एम्बुलेंस का विवरण वेबसाइट पर किया जाएगा अपलोड*
अतिरिक्त उपायुक्त ने सड़क पर दुर्घटना होने पर पीड़ितों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने पर बल देते हुए कहा कि घायल व्यक्ति को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई जा सकती है। ऐसे में तत्काल राहत या आपात स्थिति के मद्देनजर जिला में चल रही सभी निजी एम्बुलेंस का विवरण स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की आवश्यकता है।

*सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में करें औचक निरीक्षण*
 श्री मीणा ने जिला में तैनात सभी एसडीएम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के स्कूलों को चैक करें और उनके यहां उपलब्ध स्कूल वाहनों का डाटाबेस तैयार करवाएं। इस डाटाबेस में स्कूल में उपलब्ध वाहनों की संख्या, उनमें कैमरे लगे हैं या नहीं, फर्स्ट ऐड बॉक्स सहित अन्य सुविधाओं का विवरण, ड्राईवर तथा कंडक्टर की पुलिस वैरिफिकेशन आदि का पूर्ण विवरण हो। इस अवसर पर एसडीएम गुरूग्राम अंकिता चौधरी, एसडीएम बादशाहपुर सतीश यादव, एसडीएम सोहना जितेंद्र गर्ग, एसीपी ट्रैफिक संजीव बल्हारा, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!