कमल गुप्ता को अर्बन लोक बॉडिज व हॉऊसिंग फॉर ऑल तथा श्री देवेंद्र सिंह बबली को विकास एवं पंचायत तथा पुरातत्व एवं संग्रहालय पोर्टफोलियो अलॉट किया चंडीगढ़, 29 दिसंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सलाह पर राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने नए मंत्रियों को पोर्टफोलियो का आवंटन कर दिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि श्री कमल गुप्ता को अर्बन लोक बॉडिज व हॉऊसिंग फॉर ऑल तथा श्री देवेंद्र सिंह बबली को विकास एवं पंचायत तथा पुरातत्व एवं संग्रहालय पोर्टफोलियो अलॉट किया गया है। इनके अलावा, राज्यमंत्री श्री अनुप धानक के पोर्टफोलियो में अब चार विभाग शामिल होंगे। श्री धानक को लेबर एंड एंप्लाइमैंट का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है जबकि रिवेन्यु एंड डिजास्टर मैनेजमैंट, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के लिए वे उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के साथ अटैच रहेंगे। प्रवक्ता ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के पोर्टफोलियो में अब हाऊॅसिंग फॅर ऑल, उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के पोर्टफोलियो में विकास एवं पंचायत तथा लेबर एंड एंप्लाइमैंट, गृह मंत्री श्री अनिल विज के पोर्टफोलियो में अर्बन लोकल बॉडीज तथा राज्य मंत्री श्री अनुप धानक के पोर्टफोलियो में अब पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग नहीं रहेगा। Post navigation लोगों को न्याय मिले, इसके लिए वे उनकी समस्याएं सुनने के लिए सदैव उपलब्ध हैं- गृह मंत्री अनिल विज संस्कृत में शपथ लेने वाले मंत्री, विधायक और सांसदों को हरियाणा संस्कृत अकादमी करेगी सम्मानित