हांसी ,27 दिसम्बर । मनमोहन शर्मा 
पुलिस अधीक्षक  नितिका  गहलोत के दिशा निर्देशानुसार अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए नारनौंद थाना पुलिस ने चार आरोपियों को  गिरफ्तार किया है  ।

गिरफ्तार  किए गए आरोपियों की पहचान  कृष्ण उर्फ घोघड़ ,  प्रवीण वासी कापड़ो हाल  राम बक्स कॉलोनी जींद ,  प्रिंस वासी हरि नगर कालोनी सफीदों गेट जींद व  विकास उर्फ विकी वासी अलेवा  रूप में हुई । 

जिन्होंने होशियार सिंह वासी थुराना  की जमीन पर षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी से आधार कार्ड व पैन कार्ड से फर्जी कागजात तैयार करवाके  फोटो शॉप  सॉफ्टवेयर से फर्जी कागजात तैयार करके उसकी जमीन से  बैंक ऑफ बड़ौदा से किसान क्रेडिट कार्ड से 10 लाख 30 हजार रूपये लोन ले ले लिया था  ।विकास उर्फ विकी को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है  । जिन को गिरफ्तार करके  न्यायालय में पेश करके  पुलिस रिमांड पर लिया  था । रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की  गई । 

रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल 8 लाख रुपए बरामद किए गए हैं । जिसमें कृष्ण के कब्जे से 5 लाख 50 हजार रुपए ,व प्रवीण के कब्जे से 1 लाख 60 हजार रुपये ,विकास से 90 हजार रुपए नकदी व प्रिंस से लैपटॉप ,प्रिंटर ,स्कैनर ,आदि बरामद किए हैं जिन सभी को माननीय न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है  ।

  पुलिस अधीक्षक महोदया ने  इस तरह से  भोले  भाले लोगो  से धोखाधड़ी व षड्यंत्र  करके ठगी करने वालो से सावधान रहने की अपील की है तथा  जागरूक बने ।

error: Content is protected !!