हांसी में चारों साहिबजादों एवं बाबा अजय सिंह जी की शहादत को समर्पित बाबा बन्दा सिंह बहादुर युवा सेवा दल एवं प्रबन्धक कमेटी ने मनाया हांसी ,27 दिसम्बर । मनमोहन शर्मा बाबा जतिन्द्रपाल सिंह जी सोढ़ी के आशीर्वाद सदका चारों साहिबजादों एवं बाबा अजय सिंह जी की शहादत को समर्पित बाबा बन्दा सिंह बहादुर युवा सेवा दल एवं प्रबन्धक कमेटी द्वारा जपजी साहिब पाठ सेवा एवं चाय लंगर सेवा की गई। अरदास उपरान्त ‘‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल‘‘ जयकारों के साथ चारों साहिबजादों के बलिदान को समर्पित बाल शौर्य सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। याद रहे जब चारों साहिबजादें शहीद हुए तब भाई दया सिंह जी ने गुरु गोबिन्द सिंह महाराज जी से पूछा कि चारों साहिबजादें देश, कौम, धर्म पर शहीद हो गए और आपके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई। तब गुरु गोबिन्द सिंह साहिब जी ने बहुत ही शान्त तरीके से जवाब दिया कि इन पुत्रण के सीस पर वार दियें सूत चार, चार मुये तो क्या हुआ जीवित कई हजार। आज जो हम आजादी की सांस ले रहे है इन्हीं की शहादत की बदौलत ले रहे है। इस सेवा पर हांसी शहर के एस.डी.एम. डॉ. जितेन्द्र अहलावत ने पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी व हांसी शहरी प्रधान व जजपा नेता राहुल मक्कड़ ने भी पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कैमिस्ट एसोसिएशन परिवार के प्रधान अमित भटनागर, रमण भ्याणा एवं खत्री एकता समिति के प्रधान दिनोद जुनेजा, गौरव खट्टर, सरदार मनजीत ंिसह, भाजपा मण्डल के महामन्त्री तनुज खुराना, प्रवीण ढींगड़ा, एडवोकेट मनोज जैन, नितिन गर्ग, पंकज कथूरिया, बख्शी ठकराल, कुक्कु सरदार, अंशुल बब्बर, डॉ. सुरेन्द्र सेतिया, खत्री पंजाबी सेवा संग से अनिल इलावादी, डॉ. योगेश चोपड़ा, दिनेश धवन आदि उपस्थित थे। इनके इलावा बाबा बन्दा बहादुर गुरुद्वारा के प्रबन्धक कमेटी एवं पूरा युवा सेवा दल उपस्थित रहा। Post navigation पंजाब चुनाव में विजय के सूत्रधार बनेंगे हरियाणा भाजपा के कार्यकर्ता : ओमप्रकाश धनखड़ जीन्द से षड्यंत्र रच कर धोखा धड़ी कर के बैंक से लोन लेने के मामले में चार को किया गिरफ्तार रिमांड के बाद भेजा जेल