जिला में रविवार को 18 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए गुरुग्राम, 26 दिसंबर । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन अनुसार आज को जिला में 18 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए, वहीं पिछले 24 घंटे में 5083 लोगों के सैंपल टेस्टिंग के दौरान जिला के 68 नागरिकों में इस महामारी की पुष्टि हुई है। गुरुग्राम जिला में अब तक 1 लाख 81 हजार 18 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब जिला में 269 मरीज एक्टिव हैं, जिनमें से 264 आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। जिला में व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे टेस्टिंग अभियान के तहत अब तक 22 लाख 70 हजार 701 टेस्ट करवाए जा चुके हैं। जिनमें से 20 लाख 83 हजार 404 नेगेटिव आए हैं। वही कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 41 लाख 80 हजार 666 डोज दी जा चुकी हैं। जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाए। जिला में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन अभी इसका खतरा टला नही है। इसलिए पहले की तरह सतर्कता बरतते हुए प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों की पालना अवश्य करे। Post navigation जिला में आज 70 टीकाकरण केन्द्रों पर 05 हजार 845 लोगों को लगाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन रेवाड़ी के तीन झपटमार को गुरूग्राम पुलिस ने किया काबू