गुरुग्राम, – आज *महाराणा प्रताप शाखा गुरुग्राम द्वारा ब्लूमिंग डेल्स इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चों के साथ तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। सभी उपस्थित सदस्यों, स्कूल के चेयरमैन, प्रिंसिपल महोदया और स्कूल के स्टाफ ने पूरे विधि-विधान के साथ रामा और श्यामा तुलसी के आगे दीपक जलाकर, तिलक लगाकर पुष्प अर्पित करके पूजन किया।तुलसी जी की आरती की गई। शाखा के सभी सदस्यों का तुलसी माला पहनाकर स्कूल प्रबंधन द्बारा स्वागत किया गया।

प्रिंसिपल महोदया श्रीमती रजनी तंँवर जी ने बताया कि वो लगातार 8 वर्षों से ब्लूमिंग डेल्स इन्टरनेशनल स्कूल में , बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए 25 दिसंबर के दिन तुलसी पूजन दिवस मनाया हैं।

विवेकानंद आरोग्य केंद्र के संचालक श्री विवेकानंद तिवारी जी ने भारत विकास परिषद् के संस्कार और सेवा प्रकल्पों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।

श्रीमति रश्मि चौकसे राय जी, ॐ टीम ने पत्रकार मित्रों को बताया कि गुरुग्राम में प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को सब तुलसी पूजन का कार्यक्रम पूरे उत्साह से मानते है जिसमें भारत विकास परिषद व गुरुग्राम के भाईयो , माता व बहनो की उपस्थिति सहारनीय है।

स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति और भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

महाराणा प्रताप शाखा द्वारा बच्चों को गर्म दूध, समोसा, केला और प्रशाद वितरण किया गया। साथ ही स्वेटर जूते और जुराब भी दिए गए।
कार्यक्रम का प्रारम्भ वन्दे मातरम से किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत गाकर किया गया। स्कूल प्रबंधन द्बारा सभी इंतजाम बहुत ही सुन्दर और व्यवस्थित तरीके से किए गए। स्कूल प्रबंधन का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।

आज के इस सुन्दर कार्यक्रम में शाखा की तरफ़ से निशी सिंघल जी प्रान्तीय सह संयोजिका गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, शाखा अध्यक्ष मुकेश सिंघल जी, शाखा कोशाध्यक्ष मुरलीधर गुप्ता जी, महिला संयोजिका अर्शां गुप्ता जी, सुरेंद्र गुप्ता जी,विजय जुनेजा जी, राज जुनेजा जी,गौ सेवा प्रमुख हरियाणा ईश्वर मित्तल जी, दया मित्तल जी, प्रमोद राय जी, रश्मि चौकसे राय जी, सपना अग्रवाल जी, आशा सतीजा जी, अनीता गुप्ता जी, प्रीति लाहोरिया जी, लोकेंद्र गोयल जी और प्रीति गोयल जी उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!