भाजपा-जजपा सरकार को कोई खतरा नही क्योंकि सरकार के कर्ताधर्ता, भाजपा-जजपा नेता, मंत्री, विधायक जमकर सत्ता दुरूपयोग से माल-पानी पी रहे है : विधायक रामकुमार गौतम

24 दिसम्बर 2021 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में कहा कि हरियाणा विधानसभा के चार कार्य दिवसीय शीतकालीन सत्र में भाजपा-जजपा खट्टर सरकार अपने कुकृत्यों, भ्रष्टाचार, किसान विरोधी आचरण के चलते ना केवल बैकफुट पर रही अपितु जन मु्द्दों से चर्चा करने से भी भागती रही। विद्रोही ने कहा कि विधानसभा सत्र में भाजपा-जजपा सरकार बैकफुट पर और कांग्रेस फं्रटफुट पर आक्रमक रूप से जन मुद्दे उठाती रही। हरियाणा के सरकारी भर्ती घोटाले पर मुख्यमंत्री का यह जुमला उछालना कि मेरी ईमानदारी पर किसी को शक नही तो फिर जांच पर शक क्यों?

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर खुद को ईमानदार बताकर बेशक विधानसभा में अपने मुंह मियां मिठ्ठू बनकर अपने अहम को संतुष्ट कर ले, लेकिन वे भूल गए कि भर्ती घोटाला सीएमओ की मिलीभगत बिना संभव ही नही था। भर्तीयों में जो घोटाला हुआ, वह एक अधिकारी कर ही नही सकता और यह सारा खेल सत्ताधारियों के सरंक्षण व शह में हुआ है।

विद्रोही ने आरोप लगाया कि एक ओर मुख्यमंत्री अपनी ईमानदारी का ढोल पीटते रहे, वहीं भर्ती घोटाले की स्वतंत्र-निष्पक्ष जांच पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की निगरानी में करवाने से भी भाग गए। मुख्यमंत्री का यह आचरण स्वयं उनकी ईमानदारी पर सवाल खड़े करके खुद बता रहा है कि दाल में काला ही नही अपितु पूरी दाल ही काली है। इस विधानसभा सत्र में अपने सवालों से कांग्रेस विधायकों ने तो भाजपा-जजपा सरकार को कठघरे मं खडा किया ही साथ में अपने तीखे सवालों से भाजपा-जजपा विधायकों ने भी अपने मंत्रीयों को कटघरे में खड़ा करने का हरसंभव प्रयास किया। विधानसभा सत्र में भाजपा-जजपा विधायकों का यह रवैया बताता है कि वे भी अपनी सरकार से बहुत क्षुब्ध है, उनमें असंतोष है। 

विद्रोही ने कहा कि रही-सही कसर जजपा विधायक व मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत रूप से समर्थक नारनौंद विधायक रामकुमार गौतम ने यह कहकर पूरी कर दी कि भाजपा-जजपा सरकार को कोई खतरा नही क्योंकि सरकार के कर्ताधर्ता, भाजपा-जजपा नेता, मंत्री, विधायक जमकर सत्ता दुरूपयोग से माल-पानी पी रहे है। वे यही नही रूके, उन्होंने कहा कि भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व को भी मोटा माल पहुंचाया जा रहा है, फिर सरकार को क्या खतरा। रामकुमार गौतम ने अप्रत्यक्ष रूप से साफ कह दिया कि सीएम, डिप्टी सीएम सत्ता बल पर मोटी लूट करके भाजपा-संघ के केन्द्रीय नेतृत्व को भारी पैसा पहुंचा रहे है। खुद भी हरियाणा को लूट रहे है और लूट का बड़ा हिस्सा केन्द्रीय नेताओं को भी दिया जा रहा है। जब सभी सत्ता दुरूपयोग से हरियाणा को लूटने में मस्त है, फिर सरकार को क्या खतरा।

विद्रोही ने कहा कि विधानसभा सत्र में भाजपा-जजपा का भ्रष्टाचारी, लुटेरा, जनविरोधी चेहरा बेनकाब हो गया व यह भी साफ हो गया कि भाजपा-जजपा सरकार भ्रष्टाचारियों, लुटेरों की सरंक्षक सरकार है जिससे प्रदेश के आमजन को अपने हित की आशा करनी बेमानी है। 

error: Content is protected !!