सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है – बजरंग गर्गसरकार तुगलकी फरमान जारी करके युवाओं को नशे की तरफ धकेल रही है – बजरंग गर्गनशा विनाष की जड़ है इस बुराई को हम सबको मिल-जुलकर खत्म करने के लिए आगे आना चाहिए – बजरंग गर्गसरकार को शराब का सेवन के लिए उम्र घटाने की बजाए 30 साल उम्र करनी चाहिए – बजरंग गर्ग चंडीगढ़ – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने शराब का सेवन करने की कानूनी उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल की करने के सरकार के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा की है। सरकार के इस फैसले से युवाओं का भविष्य खराब होगा। सरकार अपने इस फैसले पर पुन विचार करके इस फैसले को युवाओं व जनता के हित में तुरंत वापिस लेना चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार राजस्व को बढ़ाने के चक्कर में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। एक तरफ सरकार प्रदेश को नशा मुक्त करने की बात कह रही है दूसरी तरफ तुगलकी फरमान जारी करके युवाओं को नशे की तरफ धकेल रही है। सरकार का यह फैसला उचित नहीं है। जबकि सरकार को युवाओं को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत है जो सरकार की जिम्मेदारी बनती है। मगर सरकार शराब का सेवन करने की उम्र कम करके युवाओं को शराब पीने की तरफ धकेल रही है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि नशा विनाष की जड़ है। यह एक सामाजिक बुराई है हम सब प्रदेशवासियों को मिल-जुलकर नशे की बुराई को खत्म करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश में व्यापार मंडल नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा। श्री गर्ग ने हरियाणा सरकार से अपील की है की शराब का सेवन करने की उम्र कम करने की बजाए 30 साल की उम्र का कानून बनाए ताकि नशे के कारण हरियाणा में अपराधिक घटनाओं में जो लगातार बढ़ोतरी हो रही है उस पर अंकुश लग सके। Post navigation मुख्यमंत्री का जुमला उछालना कि मेरी ईमानदारी पर किसी को शक नही तो फिर जांच पर शक क्यों ? विद्रोही हरियाणा में गत 23 दिसंबर, 2021 को 2.61 लाख लोगों ने कोविड का टीकाकरण कराया- स्वास्थ्य मंत्री