– शौचालयों का रख-रखाव ओडीएफ प्लस प्लस मापदंडों के अनुरूप रखने के दिए निर्देश

गुरूग्राम, 23 दिसम्बर। नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा ने वीरवार को अधिकारियों की टीम के साथ सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी शौचालयों का रख-रखाव ओडीएफ प्लस प्लस के मापदंडों के अनुरूप रखने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि गुरूग्राम को ओडीएफ प्लस प्लस का सर्टिफिकेशन मिला हुआ है, जिसका अब पुन: प्रमाणीकरण सरकार द्वारा किया जाना है। संबंधित अधिकारी एवं शौचालयों का रख-रखाव का जिम्मा संभाल रही एजेंसियों को यह सुनिश्चित करना है कि सभी शौचालय ओडीएफ प्लस प्लस के मापदंडों के अनुरूप हों। उन्होंने कहा कि शौचालयों की सफाई एवं अन्य सुविधाओं के बारे में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोताही मिलती है, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अतिरिक्त निगमायुक्त ने राजीव चौक, जेल कॉम्पलैक्स, कोर्ट कॉम्पलैक्स, कमला नेहरू पार्क, गऊशाला मैदान सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थित शौचालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां नजर आई उन्हें दूर करने के निर्देश संबंधित को दिए गए। उनके साथ संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री, सफाई अधिकारी विजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक एवं सुधीर कुमार उपस्थित थे।

error: Content is protected !!