नागरिक अस्पताल में 250 केवी का बिजली ट्रांसफार्म लगने से लोगों को मिलेगी राहत

सोहना बाबू सिंगला

बिजली की किल्लत से मरीजों को मिलेगी राहत नागरिक अस्पताल सोहना में काफी समय से मरीजों को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था नागरिक अस्पताल सोहना के एसएमओ डॉक्टर नवल किशोर के अथक प्रयासों से बिजली विभाग द्वारा 250 केवी का बिजली का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है जिसे जल्द ही चालू करके लोगों को राहत मिल पाएगी इससे पूर्व नागरिक अस्पताल में दाखिल मरीजों को बिजली गुम होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसके कारण मरीजों को गर्मी के मौसम में पसीना बहाना पड़ रहा था लेकिन अब बिजली विभाग द्वारा बिजली का ट्रांसफार्मर लगने के बाद कर्मचारी वरिष्ठ चिकित्सक मरीज एवं परिजनों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकेगी इतना ही नहीं कट के चलते भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी.

डॉक्टर नवल किशोर ने वार्ता के दौरान बताया कि नागरिक अस्पताल के लिए 250 केवी का बिजली का ट्रांसफार्मर तथा 250 केवी का जनरेटर स्थापित होने से बिजली की समस्या नहीं होगी कोरोना महामारी जैसी खतरनाक बीमारी के चलते ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया गया था तथा 250 केवी का जनरेटर भी स्थापित होने से लोगों को बिजली की समस्या से परेशानी नहीं उठानी पढ़ रही थी अब बिजली विभाग द्वारा 250 केवी का बिजली का ट्रांसफार्मर तथा जनरेटर स्थापित होने से गर्मी सर्दी बरसात आदि के चलते लोगों को बिजली सुचारू रूप से मिल पाएगी उन्होंने नागरिक अस्पताल के लिए बिजली विभाग से बिजली का ट्रांसफार्मर लगाए जाने को लेकर काफी प्रयास किए जा रहे थे लेकिन अब बिजली विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल परिसर में बिजली का ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है जल्दी बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से कर दी जाएगी काफी सालों की समस्या कामयाबी पर पहुंच गई है

You May Have Missed

error: Content is protected !!