शहीद के बच्चों को फ्री शिक्षा देने वाले किट वर्ल्ड स्कूल ने बच्चों को बांटे गिफ़्ट

सोहना बाबू सिंगला

भौंडसी स्थित कीट वर्ल्ड स्कूल ने टीम रोहताश बेदी सोहना के सहयोग से क्रिसमस डे से पूर्व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को फ्री कॉपी किताबें रबर पैंसिल व साथ मे बच्चों को खाने के लिए बिस्कुट चिप्स इत्यादि व उनके घर के लिए सुखा राशन दाल चावल आदि फ्री उपलब्ध करवाए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सैनिक की धर्मपत्नी कोरोना योद्धा के नाम से विख्यात श्रीमती धौला देवी ने कीट स्कूल की प्रशंसा करते हुए बताया कि यह वही स्कूल है जिसने शहीद राज सिंह खटाना के बच्चों को फ्री शिक्षा देने का आग्रह किया और दो बच्चों का एडमिशन भी कर लिया।

स्कूल की तरफ से प्रियंका व नेगी ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारे विद्यालय की तरफ से जनसेवा व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कैम्प लगाए जाते हैं ताकि हम इस बहाने आम जन को जागरूक कर सकें। किट स्कूल से आए हुए स्टाफ व बच्चों को टीम रोहताश बेदी सोहना के मुखिया की तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरियाणा पुलिस के पूर्व सब इंस्पेक्टर रामनिवास यादव , जगदीश बेदी, संजय नेगी, प्रियंका जी श्रीमती हनशो देवी, रोहताश बेदी, संजू बेदी , निर्भय बेदी।

You May Have Missed