आज शहर में रोष प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला किया दहन।

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

22 दिसंबर – आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर यूनियन हरियाणा संबंधित सी आई टी यू द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन कर हड़ताल 15वें दिन में प्रवेश कर गया। आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैलपर द्वारा सर्वप्रथम रोष जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से निकालते हुए शहर के स्थानीय रोज गार्डन के समक्ष प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूतला दहन। 

आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर यूनियन जिला प्रधान और कर्मी नेताओं ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार व नुमाईंदे अपने आप को जनता का हितैषी बताते है तो वही दूसरी और सच्चाई यह है कि दादरी ब्लाक प्रथम व बाढड़ा को पिछले पांच माह से मानदेय जल्द तक ऐसे कोरोना काल में नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के साथ 2018 में हुआ समझौता लागू करना, आंबनबाड़ी वर्कर्स, हैल्पर को कर्मचारी का दर्जा दिलाना, तब तक उच्चतम न्यायालय के निर्णयानुसार समान काम समान वेतन लागू करते हुएवर्कर्स को 24 हजार व हैल्पर 16 हजार देना।

केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 में घोषित वर्कर्स को 1500 व हैल्पर को 750 बढौत्तरी दिलवाना सहित अन्य कई मुद्दे लंबे समय से लंबित है। इस दौरान आंनबाड़ी वर्कर्स, हैल्पर यूनियन से सुशीला मानकावास, बाला बाढडा, सुलीन, प्रमिला पैंतावास, अनिता तिवाला, संतोष ढाणी खूबी, अर्चना बडराई, प्रकाशी, शर्मिला कादमा, चंद्रकला अटेला, रामौतारी झोझू, सुशीला पैतावास आदि थे।

error: Content is protected !!