खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में 13 मॉडल चयनित भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने विजेताओं को किया पुरस्कृत गुरुग्राम। शिवाजी नगर के सरकारी स्कूल में खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 13 प्रदर्शनी (मॉडल) को विजेता के तौर पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया। प्रदर्शनी के समापन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि स्कूल पहुंचकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। जीएल शर्मा ने प्रतिभागियों की ओर से बनाए गए मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी नई पीढ़ी नई संभावनाओं और योजनाओं को समझ बेहतर भविष्य की नींव गढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। आने वाले समय में अंतरिक्ष में भारत की पहुंच आसन होगी। कोरोना महामारी के भयंकर दौर में भारत ने वैक्सीन निर्मित कर विश्व समुदाय में अपनी चिकित्सकीय पहुंच का लोहा मनवाया है। जब चारों और इस महामारी से हाहाकार मचा रहा था और कोई कोरोना के टीके के बारे में सोच रहे थे, भारत ने टीका इजाद कर विश्व समुदाय के सामने रख दिया। कितने ही देशों में भारत में नर्मित टीके ने हजारों-लाखों लोगों की जिंदगियां सुरक्षित की गई। विज्ञान के क्षेत्र में आने वाले दिनों में दुनिया भारत के नए कमाल देखेगी। उन्होंने कहा कि देखकर खुशी होती है देश की नई पीढ़ी सही राह पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई और शुभाकामनाएं दी और दूसरे प्रतिभागियों को भव्ष्यि में और बेहतर करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर उनके साथ अर्जुन मंडल के पूर्व अध्यक्ष महेश वशिष्ठ, खंड शिक्षा अधिकारी शील कुमारी, प्राचार्या अंजना ढींगरा, रेनू चावला, आनंद बाला, मीनाक्षी, संजीव कुमार, राजीव कुमार, मोनिका, ज्योति, निशा सहित स्कूूल के सभी सदस्य मौजूद रहे। Post navigation गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव 2021 हुआ बड़ी धूमधाम से संपन्न जिला खेल परिषद की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित, खेल सुविधाएं बढाने के लिए गए निर्णय