हांसी  , 18  दिसम्बर । मनमोहन शर्मा

प्राईवेट स्कूल संघ के संचालकों ने आज विश्राम गृह  में राज्यसभा सांसद जनरल डॉ. डी.पी. वत्स को और हांसी विधायक विनोद भ्याणा को उनके निवास स्थान पर अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को एक वर्ष का समय दिलाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।  

संघ के प्रधान रविन्द्र अत्री ढण्ढेरी ने कहा कि वर्ष 2003 में शिक्षा नियमावली आने के बाद से ही सभी सरकार के कार्यकाल में सभी अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को वर्ष दर वर्ष एक्सटेंशन देती रही है लेकिन इस वर्ष अब दिसम्बर माह में जब केवल तीन महीने शेष है यह कहना कि इन स्कूलों को एक्सटेंशन नही मिलेगी यह पूर्ण रूप से अन्यायसंगत है।

जिला प्रधान महाबीर यादव ने कहा कि यदि सरकार व शिक्षा विभाग की मंशा निजी अस्थाई स्कूलों को बन्द करने की ही थी तो विभाग ने इस सत्र के प्रारम्भ में ही क्यों न इन स्कूलों को नोटिस दिया।  

संरक्षक तेलु राम रामायण वाला ने कहा कि हजारों शिक्षक और लाखो विद्यार्थियों के भविष्य का प्रश्न है।  इसलिए समय दिया जाना उचित है।

चेयरमैन अनिल कुमार ने बताया कि विभाग इन स्कूलों से 134-ए के तहत दाखिले और स्पोर्ट्स फंड भरवा चुका है।  इन बातों को मध्य नजर रखते हुए एक वर्ष का समय देना उचित है।

राज्यसभा सांसद जनरल डॉ. डी.पी.वत्स ने ओर विधायक विनोद भ्याणा ने आश्वासन दिया कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए जल्द ही मुख्यमन्त्री हरियाणा से मिलकर आपको समय दिलाने का कार्य किया जायेगा।

इस दौरान संरक्षक तेलु राम रामायण वाला, जिला प्रधान महाबीर यादव, बास ब्लाक प्रधान बलबीर सिंह, हांसी प्रधान रविन्द्र अत्री, चेयरमैन अनिल कुमार, मुख्याध्यापक राम अवतार सिंह, संचालक राजबीर वर्मा, सतीश वर्मा, राकेश टूटेजा, सरदार हरिन्द्र पाल सिंह, उमेश तनेजा, प्राचार्य देवेन्द्र रावल, सुशील रंगा, प्रदीप मलिक उमरा, राजबीर बास, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!