व्यापरियों की सुरक्षा में कही भी कोई कमी नही  रहेगी ,उन्हें चैन से व्यापार करें : राजीव जैन 

हांसी । मनमोहन शर्मा

वैश्य महा सम्मेलन हरियाणा के अध्यक्ष व मुख्य मंत्री  मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन का हांसी के प्रमुख व्यापारी समाजसेवी  व संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  रामअवतार तायल के अनाज मण्डी व्यापारी संस्थान पर पहुंचे पर उनका गणमान्य लोगों ने मालाए डालकर  उनका स्वागत् किया ।

राजीव जैन ने  एक विशेष भेट में बताया कि  जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है मुख्य मंत्री मनोहर लाल सरकार ने कई कदम व्यापारियों के हितों में उठाए है  ।  प्रदेश में बढ़ते काइम   एक सवाल में जैन ने कहा कि  प्रदेश में सुरक्षा  व निडर होकर व्यापारी काम करे । प्रदेश में जहां भी व्यापारियों के साथ ज्यादती नही होने दी जाएगी । प्रदेश में रंगदारी मामले में सरकार किसी को संरक्षण नही बल्कि उन्हे पकड़ कर जेलों में डालने में कोई संकोच नही कई शहरों के नाम लेते हुए कहा कि बदमाशो  को पुलिस  ने पकड़  लिया  है ।राजीव जैन ने कहा कि व्यापारियो के हर सुख व दुःख में 24 घन्टे तत्पर है ।

नौकरी में चल रही अनिमिताए   के बारे में कहां कि सरकार इस बारे में सख्त कदम उठाया है । उन्होने कहा कि आज तक किसी सरकार के बड़े अधिकारी को भष्ट्राचार मामले में बर्खास्त  किया ।  प्रदेश में युवाओं को मेरिट के देखते हुए नौकरियां दी गई । इसमें किसी की भी सिफारिश नही चली ।

श्री जैन में कहा कि निकाय चुनाव भाजपा चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी मगर पंचायत चुनाव  संरपच व पंच बिना पार्टी चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी ।  जिसकी तैयारिया शुरु कर दी ।टिकट वितरण के जबाव में पार्टी  साफ छवि युवाओं के साथ जिताऊ प्रत्याशी को प्राथमिकता देगी । यह कार्य संगठन का है ।

वैश्य महा सम्मेलन को मजबुत करने के लिए पिछलें दिनों पानीपत ,करनाल ,रोहतक व आज पहुँचे  हैं । उन्होने समाज के लोगों से कहा कि समाज के कार्य में वे हिस्सा ले ।

इस अवसर पर  पूर्व अध्यक्ष अनाज मण्डी एशोएशन वेद प्रकाश नगुरावाले ,कमलेश गर्ग ,राजेश लाम्बा ,योगश मुन्जाल ,रामबिलास गर्ग ,संजय सिगला ,सुनील सैनी ,हरि सिंगला ,सुरेन्द्र गोयल  व मनोज गोयल आदि गणमान्य लोग मौजूद थें ।

error: Content is protected !!