हांसी – हांसी में आजकल बिजली बिल नहीं भरने वाले लोगो और विभागों पर बिजली विभाग कार्यवाही कर रहा है और डिफॉल्टर के कनेक्शन काट रहा है उक्त विषय पर आप नेता सचिन जैन ने कहा आमतौर पर दो बिल न भर पाने पर बिजली के कनेक्शन काट देने वाला बिजली विभाग काफी समय से बकाया बिजली बिलों के कनेक्शन धारकों की बिजली काट रहा है, उन्होंने कहा कि बतौर मीडिया रिपोर्ट उन्हे पता चला है कि बिजली विभाग दस हजार से ज्यादा के बकाया वाले लोगो और विभाग के कनेक्शन काट रहा है, इन डिफॉल्टर में बी एंड आर विभाग, नगर परिषद व अन्य कई सरकारी विभाग भी शामिल है जैन ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि बी एंड आर विभाग का बिल अप्रैल 2021 के बाद से और नगर परिषद का बिल तीन साल से बकाया है और अब जाकर कही यह मामला सार्वजनिक होने पर कार्यवाही की बात कही जा रही है जबकि आम आदमी की बिजली दो दिन लेट होने पर भी काट दी जाती है जैन ने कहा कि हांसी नगर परिषद में 200 करोड़ से ज्यादा आने के बाद भी नगर परिषद केवल एक करोड़ का बकाया नही भर पा रही यह बड़ा ही आश्चर्यजनक है, हमारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रंजीत चौटाला, हांसी विधायक विनोद भ्याना व प्रशासक जितेंद्र अहलावत से अपील है कि वह उक्त समस्त मामले की जांच करवाए कि बिजली विभाग को नगर परिषद के माध्यम से कौन चपत लगा रहा है उन्होंने आगे कहा कि अभी कुछ दिनों को छोड़ दिया जाए तो उस से पहले सरकारी लाइट शहर में जल भी नही रही थी और जब ये लाइट जलने लगे तो इन्होंने नगर परिषद के अंधकार को उजागर कर दिया जैन ने बिजली विभाग से भी आम और खास का फर्क खतम करने की अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार वह दल बल लेकर एक छोटे उपभोक्ता को बेइज्जत कर उनका कनेक्शन काटते है ऐसा ही कुछ अब इन खास उपभोक्ता के साथ करके दिखाए और अपनी खोई गरिमा को बचाए, अगर बिजली विभाग ने फरवरी 2019 में परिषद द्वारा भरे गए 8 लाख रुपए भरने के बाद ही हरकत की होती तो आज यह आलम न होता जैन ने अंत में प्रश्न दागते हुए कहा कि नगर परिषद और विभाग हांसी को अंधकार की और ले जाना चाहता है और आपसी तालमेल के अभाव से लोगो को परेशान करना चाहता है Post navigation खेल भाईचारे और एकता का सामाजिक समरसता के प्रतीक .नवीन कौशिक भाजपा सरकार में बदमाशो को कोई संरक्षण नही ,बल्कि उनको पकड़ कर जेल में डाला जा रहा है : राजीव जैन