खेल भाईचारे और एकता का सामाजिक समरसता के प्रतीक .नवीन कौशिक

हांसी ,10दिसम्बर । मनमोहन शर्मा

विधानसभा हांसी क्षेत्र के गांव कुंभा में आयोजित तीसरी वॉलीबॉल शूटिंग खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजसेवी नवीन कौशिक गांव कुंभा में वॉलीबॉल क्लब की तरफ से लगातार तीसरी वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया ।

 जिसमें लगभग 30 टीमों ने हिस्सा लिया हरियाणा पंजाब क्षेत्र से आई टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बहुत ही रोचक मुकाबले में,17-15 के स्कोर से भालोट की टीम ने प्रथम स्थान एवं शेरा की टीम ने  द्वितीय स्थान प्राप्त किया पत्थर हेडी एवं बिचपड़ी की टीमों ने क्रमशःतृतीय और चतुर्थ स्थान हासिल किया हेलो का शुभारंभ सरपंच दशरथ दलाल ने किया इस अवसर पर खिलाड़ियों को बोलते हुए युवा नेता समाजसेवी नवीन कौशिक ने कहा कि खेल हमारे समाज में भाईचारे एकता और समरसता को बढ़ाने का कार्य करते हैं खेलों का समाज में एकजुटता परस्पर प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ साथ स्वास्थ्य के सर्वांगीण विकास में बहुत बड़ा योगदान होता है गाड़ियों को निरंतर खेल भावना से खेलना चाहिए और अपने आसपास के गांव शहर जिला का नाम रोशन करना चाहिए जिस तरह के खेल का प्रदर्शन निरंतर टीमों ने किया वह बहुत ही सराहनीय है दूसरा हारने वाली टीमों ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे कड़ा मुकाबला देखने को मिला हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं लगभग दो में से एक की टीम जीती है लेकिन खिलाड़ियों की खेल की भावना उनका स्किल उनका प्रदर्शन हमेशा याद रहता है और और गांव के वॉलीबॉल क्लब को बहुत-बहुत शुभकामनाएं बधाई देता हूं आगे भी निरंतर इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाते रहें हम हमेशा आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे और मैं सभी टीमों को प्रतियोगिता में शामिल हुई उनको शुभकामनाएं देता हूं और बेहतरीन खेल के लिए बधाई देता हूं ।

 इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच  दशरथ दलाल कमेटी के सदस्य नवीन दलाल दलशेर राकेश जयवीर जरनैल सिंह जगत सिंह संदीप दलाल विक्रम राजेश योगेश दलाल नरेंद्र अनूप कौशिक बहुत गणमान्य व्यक्ति साथ रहे

You May Have Missed