संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति ने प्रशासन से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज को पढने से रोकने हेतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा जारी घोषणाओं को अमल मे लाए प्रशासन संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने आज एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से मुस्लिम समाज को गुमराह करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने वालों को चेतावनी दी है। गुरुग्राम, 16/12/2021 – संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने पञकार वार्ता मे को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2018 से गुरुग्राम में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पर रोक लगाने को लेकर जो आंदोलन चल रहा था वह पूरी तरह से सफल हो गया है, उन्होंने कहा कि 7 दिसंबर को गुरुग्राम इमाम संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच तथा संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति की संयुक्त पत्रकार वार्ता में यह तय हो गया था कि गुरुग्राम में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती है । 10 दिसंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री जी ने यह घोषणा करके भी यह साफ कर दिया है कि हरियाणा में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने 7 तारीख को हुए फैसले पर अपनी मोहर लगाकर इस विषय को विराम दे दिया है। महावीर भारद्वाज ने मुख्यमंत्री जी का आभार जताते हुए उनसे मांग की है कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए एक अधिसूचना जारी करें तथा बाद में इसे कानून का रूप दें। मुस्लिम पर्सनल लॉ के अधिकारियों को हरियाणा के मुख्यमंत्री की आलोचना करने तथा हिंदू संगठनों को आतंकवादी कहने पर समिति के वक्ताओं ने बुरी तरह से लताड़ा और खुलकर कहा कि जो लोग अफजल गुरु को आतंकी नहीं मानते उनकी मानसिकता राष्ट्र द्रोहियों जैसी है। श्री भारद्वाज ने चेतावनी के लहजे में कहा कि मुस्लिम समाज की भावनाओं को भड़का कर अपनी दुकान चलाना बंद करें पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओवैसी जिस जहरीली भाषा का उपयोग कर रहे हैं तथा मीडिया के सामने नमाज के लिए 37 स्थानों की अधिकृत सूची बता रहे हैं इस गलत बयानी के लिए माफी मांगे ओवैसी ऐसी सूची को मीडिया के सामने जारी करें श्री भारद्वाज ने ओवैसी को यह भी कहा है कि आजकल वे उत्तर प्रदेश की खाक छान रहे हैं आता है जुम्मे के दिन उत्तर प्रदेश के किसी पार्क में नमाज पढ़कर दिखाएं । समिति के वक्ताओं ने राज्य सभा के पूर्व सांसद हबीब खान को नसीहत दी है कि वे गुरुग्राम के हिंदू संगठनों को आतंकवादी कहना बंद करें उन्होंने ध्यान दिलाया कि ऐसा कहना दंडनीय अपराध हैपत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते समय श्री भारद्वाज ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मीडिया में गलत बयानी हो रही है गुरुग्राम में किसी भी मस्जिद पर कोई कब्जा नहीं है यदि कहीं कब्जा होता तो पुलिस में अथवा प्रशासन में शिकायत की गई होती गुरुग्राम में इस प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं है। पत्रकार वार्ता में समिति के वक्ताओं ने यह स्वीकार किया कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर मुस्लिम लोगों के यदि अवैध कब्जे हैं तो प्रशासन को चाहिए कि शिकायत मिलने पर यह कब्जे हटवाए। संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के वक्ताओं ने कहां है की गुरुग्राम में सार्वजनिक स्थान पर नमाज का विषय समाप्त हो गया है अब यदि किसी साल में स्थान पर नमाज पढ़ी जाती है तो यह प्रशासन का दायित्व है कि वह उसे रोके, उन्होंने यह भी कहा कि 1947 से पहले से चली आ रही समस्या को हल करने के लिए गुरुग्राम ने पहल की है सारे देश में यह मैसेज चला गया है कि सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा करना कानूनी रूप से अपराध है सभी राज्य सरकारों ने इस पर कानून बनाना चाहिए । खुले में नमाज असंवैधानिक है तथा गैर कानूनी है संयुक्त समिति के चेयरमैन ब्रह्म प्रकाश कौशिक ने कहा कि अब इस विषय को विराम दिया जा चुका है अतः कोई राजनीति ना करें। समिति के प्रदेश प्रवक्ता राजीव मित्तल ने कहा कि यदि प्रशासन और सरकार अपने कदम पीछे हट आती हैं तो संघर्ष समिति सार्वजनिक स्थानों पर नमाज का विरोध करती रहेगी । पत्रकार वार्ता में संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति से जुङे प्रवीण यादव जी और अनुराग कुलश्रेष्ठ जी भी उपस्थित रहे Post navigation मानेसर में बनेगा 500 बेड का आधुनिक सरकारी अस्पताल: सुधीर सिंगला अपनी जान न्योछावर कर देश को जीत दिलाने वाले शहीदों को कभी नहीं भूलेगा हमारा देश : पंकज डावर