बैठक में विज्ञापन संबंधी मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा, अतिरिक्त निगमायुक्त ने दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश गुरूग्राम, 16 दिसम्बर। नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा की अध्यक्षता में वीरवार को विज्ञापन शाखा के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में विज्ञापन संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अतिरिक्त निगमायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीएलएफ साईबर सिटी के फुटओवर ब्रिज की विज्ञापन स्वीकृति को बढ़ाने पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि संबंधित फर्म के प्रतिनिधियों से बातचीत करके कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। विज्ञापन की अन्य संभावित साईटों के बारे में बताया गया कि इस बारे में सर्वे की जा रही है। अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि संभावित साईटों को जोन वाईज चिन्हित किया जाए। इसके अलावा, अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाईन पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है तथा पंजीकरण प्रक्रिया का सरलीकरण करने की दिशा में कार्य हो रहा है। विज्ञापन स्वीकृति के लिए मॉल्स आदि में कैंप लगाने के बारे में कहा गया कि जरूरत अनुसार कैंप लगाए जा सकते हैं। अतिरिक्त निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध रूप से लगी विज्ञापन सामग्री को हटाकर संबंधित को नोटिस भी जारी किए जाएं। इसके साथ ही विज्ञापन संंबंधी रिकार्ड को डिजीटाईज करवाया जाए। उन्होंने सामाजिक, राजनैतिक व धार्मिक आदि विज्ञापनों के बारे में भी पॉलिसी बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अधिकारियों ने बैठक में विज्ञापन संबंधी कोर्ट केसों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। बैठक में संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) हरीओम अत्री, चीफ टाऊन प्लानर मधुस्मिता, कार्यकारी अभियंता नवीन धनखड़, असिस्टैंट टाऊन प्लानर सिद्धार्थ खंडेलवाल, सहायक अभियंता नईम हुसैन, एडीए विकास गुप्ता उपस्थित थे। Post navigation भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ से मिले विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए