– 1971 युद्ध के नायकों की बहादुरी, वीरता और बलिदान को नमन:उपायुक्त

गुरुग्राम, 16 दिसंबर। 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूर्ण होने पर विजय दिवस के अवसर पर गुरुग्राम जिला प्रशासन की ओर से वीर शहीदों को उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने नमन किया। सिविल लाइन स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् भवन के परिसर में शहीद स्मारक पर जिला प्रशासन व जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारियो ने उपायुक्त के साथ 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस के जवानों ने युद्घ स्मारक पर ही शहीदों की शहादत को नमन किया और शस्त्र झुकाकर श्रद्घाजंलि दी।

इस मौके पर उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए कहा कि आज का दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस, वीरता, शौर्य व बलिदान के लिए याद किया जाता है। वैश्विक इतिहास में दुश्मन सेना को इतनी बड़ी संख्या में  सशस्त्र आत्मसमर्पण करवाने का गौरव भारत के वीर सैनिकों के नाम दर्ज है। देश की यह ऐतिहासिक जीत आज भी हर देशवासी के मन को उमंग से भर देती है। उन्होंने कहा कि इस बीच हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिकों ने बड़े पैमाने पर कुर्बानियां दी थी। हम सभी को देश की आन पर अपनी शहादत देने वाले वीर बलिदानियों सहित उनके परिवारों को भी नमन कर यह संकल्प लेना चाहिए देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण रखने के लिए हम सभी अपना सर्वश्रेष्ट योगदान देंगे।

इस अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल(रि) अमन यादव, कर्नल(रि) कंवर भारद्वाज, संतपाल, आर.के शर्मा, कैप्टन(रि) रविंदर सिंह व प्रमोद कुमार, ऑर्डनरी कैप्टन ओमप्रकाश, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश यादव, सूबेदार(रि) कवर सिंह, रमेश व बलजीत, हवलदार(रि) प्रमोद, कृष्ण व कर्मवीर सहित हेड क्लर्क सुनील कुमार व सीपीओ वीरेंदर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!