आम आदमी पार्टी हरियाणा में सदस्यता अभियान शुरू कर रही है – सुशील गुप्ता राज्यसभा सांसद

गुडगांव के निगम चुनाव जीतने के लिए लड़ेगी आम आदमी पार्टी – पंकज गुप्ता राष्ट्रीय सचिव
गुड़गांव के लोगों के स्थानीय मुद्दे उठाएगी आम आदमी पार्टी मुकेश डागर कोच
गुड़गांव में वार्ड सथर पर काम शुरू- डॉ सारिका वर्मा

गुरुग्राम 15 दिसंबर – आम आदमी पार्टी हरियाणा के सप्रभारी राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जिला गुड़गांव के आम आदमी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कीl आगामी गुड़गांव निगम चुनाव को लेकर हर वार्ड में उम्मीदवार तलाशने की प्रतिक्रिया शुरू हो गई हैl सांसद सुशील गुप्ता ने बताया कि इस बार आम आदमी पार्टी सभी चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू पर लड़ेगीl उन्होंने बताया की ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के लिए 21-21 लोगों की कमेटी का गठन किया जाएगा जिन की जिम्मेवारी होगी हर वार्ड मैं अच्छे उम्मीदवार तलाश करनाl आम आदमी पार्टी सबसे पहले अपने मौजूदा कार्यकर्ताओं को मौका देगीl जिस वार्ड में कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं है वहीं पर सामाजिक लोगों को पार्टी से जोड़कर पार्टी के चिन्ह पर लगाया जाएगाl सुशील गुप्ता जी ने कहा पंजाब में आम आदमी पार्टी की तरफ लोगों का बहुत रुझान है और सभी सर्वे दर्शा रहे हैं की आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाएगीl इसका प्रभाव हरियाणा के क्षेत्र में भी जरूर पड़ेगा और पंजाब चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी मैं जुड़ने की होल्ड लग जाएगीl

राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा दिल्ली के तर्ज पर हरियाणा में भी पार्टी का विस्तार करने के लिए अब मेंबरशिप ड्राइव शुरू करी जा रही हैl हमारी कोशिश है के हरियाणा में 5 लाख लोगों को आम आदमी पार्टी के साथ जोड़ेंl यह मेंबरशिप ड्राइव बूत   सथर पर की जाएगीl कार्यकर्ताओं को मेंबरशिप ड्राइव बुकलेट और ऐप दीया जाएगा जिसके जरिए नए लोगों को पार्टी में शामिल करेंगेl यह मेंबरशिप ड्राइव 1 महीने के लिए चलेगीl

जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच बादशाहपुर अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा गुडगांव अध्यक्ष महावीर वर्मा और सोना अध्यक्ष राम गौतम ने इस मेंबरशिप ड्राइव को सफल बनाने का बीड़ा उठाया हैl ग्रामीण और शहरी कमेटी भी जल्दी बनाई जाएगीl विधानसभा और जिला स्तर पर 21 लोगों की टीम बन चुकी है और अब कोशिश रहेगी की वार्ड स्तर पर भी 21 लोगों की टीम तैयार होl सुशीला कटारिया धीरज यादव कुछश्वेश्वर भगत प्रमोद कटारिया राम अदलखा मीनू सिंह नितिन कुमार गरीब प्रधान पूनम कश्यप सोमवीर अखिल सचदेव अशोक वर्मा और अन्य कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुएl

सुशील गुप्ता जी ने बताया ग्राम सेवक पूरे हरियाणा के गांव स्तर पर बन रहे हैंl उन्होंने कहा हरियाणा के लोग बीजेपी जेजेपी से परेशान होकर आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रहे हैंl आने वाले समय में आम आदमी पार्टी को दिल्ली जैसा काम गुडगांव में भी करके दिखाना हैl बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य जलभराव और कूड़ा यह सब गुड़गांव के बहुत बड़े मुद्दे हैं जिन पर बीजेपी सरकार ने पिछले 7 साल में कोई काम नहीं कियाl

You May Have Missed

error: Content is protected !!