-धर्म के प्रचार-प्रसार को पीएम मोदी के ऐतिहासिक प्रयास गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी में काशी विश्वनाथ कोरिडोर बनाकर लाखों भक्तों की राह आसान की है। उन्होंने धर्म के प्रचार-प्रसार में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां अशोक विहार इलाके में दयानंद मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में काशी विश्वनाथ कोरिडोर कार्यक्रम के देशभर में प्रसारण पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का प्रसिद्धि पाने की नहीं, बल्कि देश के हर व्यक्ति को उस स्थल से जोडऩे का प्रयास है जहां की उन्होंने जीर्णोद्धार करके विकास की नई गाथा लिखी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का यह परिणाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अब तक के कार्यकाल में अन्य विकास कार्यों के साथ धर्म को भी मजबूती दी है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने के साथ उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम का विकास, कश्मीर के टूटे मंदिरों का पुनर्निमाण, द्वारकाधीश मंदिर का जीर्णोद्धार, पोराणिक मंदिर गोपुरम का जीर्णोद्धार, सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार, केदारनाथ मंदिर का जीर्णाेद्धार और अब काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण करवाकर उन्होंने देशवासियों को नई सौगात दी है। भाजपा नेता हरविंद कोहली, जिला उपाध्यक्ष राजेश अरोड़ा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा सुंदरी खत्री, मंडल अध्यक्ष नितिन शांडिल्य, पार्षद सीमा पाहुजा, पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी, रितु माहेश्वरी, मंडल के अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में काशी विश्वनाथ कोरिडोर उद्घाटन कार्यक्रम देखने के बाद विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि देश के हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रमों से जोड़ते हैं। उन्हें भागीदार बनाते हैं। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भी विधायक सुधीर सिंगला ने चिंता जाहिर करते हुए गुरुग्राम के लोगों को सचेत रहने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि यह वेरियंट हम तक पहुंचे। हमें अधिक सावधानी रखनी है। सरकार, प्रशासन द्वारा जारी की जा रही गाइडलाइंस को मानते हुए हम अपने दैनिक कार्य करें। Post navigation भूमि अधिग्रहण रद्द कराने उपायुक्त गुरुग्राम को मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम सौंपा गया ज्ञापन फूल बरसाकर किया गया किसान मज़दूर विजय यात्रा का स्वागत