उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 17 दिसम्बर को न्यू अर्बन इंडिया विषय पर वाराणसी में आयोजित किया जाएगा अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन

गुरूग्राम, 15 दिसम्बर। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद वाराणसी में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में शिरकत करेंगी। यह सम्मेलन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 17 दिसम्बर को न्यू अर्बन इंडिया विषय पर आयोजित किया जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के प्रवक्ता ने बताया कि 17 दिसम्बर को ट्रेड फैसिलिटेशन सैंटर वाराणसी में यह सम्मेलन होगा। सम्मेलन में सहभागिता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव द्वारा मेयर मधु आजाद को निमंत्रण भेजा गया है। सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे और वे वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से उपस्थित मेयरों से जुड़ेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी व उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास व नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के मंत्री आशुतोष टंडन उपस्थित रहेंगे।

वाराणसी में सभी मेयरों को क्रूज द्वारा गंगा विहार घाट दर्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्थल एवं काशी के महत्वपूर्ण मंदिरों के दर्शन करवाने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही गंगा दर्शन, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन एवं गंगा आरती का भी आयोजन किया जाएगा। मेयरों को मध्य अयोध्या शहर के भ्रमण की भी व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी।

error: Content is protected !!