सोहना बाबू सिंगला

बंद पड़े हुए मकान में करीब डेढ़ महीने पहले चोरी व आगजनी के चलते घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया था पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेकर रपट दर्ज कर ली थी पीड़ित व्यक्ति नरेश सिंगला वे परिवार के कुल 5 सदस्य के खिलाफ शहर पुलिस नूह में मामला दर्ज होने के कारण नरेश सिंगला का परिवार घर का ताला लगा कर बाहर चले गए थे जिसके कारण चौकी में चोरी व आगजनी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके.

नरेश सिंगला ने अपने घर पर आने के बाद शहर पुलिस थाना में पांच नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है नरेश सिंगला पुत्र रमन सिंह निवासी वार्ड नंबर 19 डोमपाड़ा मोहल्ला का रहने वाला है रेडीमेड की दुकान करता है 10 अक्टूबर 2021 को उनके बेटे के ससुराल पक्ष ने परिवार के 5 सदस्यों के खिलाफ धारा 306 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करा दिया गया था जिसके बाद वह घर से चले गए थे बंद पड़े मकान में आगजनी व चोरी की वारदात हो गई थी 27 अक्टूबर 2021 को भतीजा संजय पुत्र महेश चंद को फोन पर सूचना दी आपके मकान में किसी व्यक्ति ने छत से ताला तोड़कर अंदर घुस कर आग लगा दी है और सामान जल चुका है सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी आग बुझाने के लिए बुला लिया गया/

नरेश सिंगला ने दर्शाया की छोटे बेटे अंकुश सिंगला की 3 जुलाई 2021 को अनीता पुत्री राजकुमार निवासी खटीक वाडा नूह के साथ शादी हुई थी शादी के 10 12 दिन बाद ही कहने लगी कि मुझे घर में नहीं रहना वह घर से अपने मायके चली गई नरेश सिंगला ने दी गई शिकायत में दर्शाया है कि10 अक्टूबर 2021 को पुत्र वधू अनीता के पिता ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जबकि पिता ने जहरीला पदार्थ खाने से आत्महत्या होना बताया है मकान में रखे हुए 20 हजार रुपए 20 तोले सोने व चांदी के आभूषण चोरी होना पाया है तथा रेडीमेड का सामान 4 एलसीडी एसी जलकर राख हो गए हैं शहर थाना पुलिस में अनीता के भाई जितेंद्र उर्फ सोनू पुत्र राजकुमार चाचा ताऊ के लड़के प्रकाश मंगला, अतुल मंगला, महेश मंगला, निवासी नूह मेवात के अलावा गौरव सैनी पुत्र देवीराम सैनी निवासी फव्वारा चौक सोहना ने मिलकर घर में चोरी करके आग लगाई है या अन्य व्यक्ति से कराया है पुलिस ने दी गई शिकायत पर सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है/

वही जांच अधिकारी एएसआई सतपाल सिंह का कहना है कि आईपीसी धारा 380,436,457,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच निष्पक्ष की जाएगी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा निर्दोष को फसाया नहीं जाएगा जांच करने के बाद सच्चाई और झूठ का पर्दाफाश हो जाएगा जिसके लिए पुलिस प्रशासन जल्दी कार्रवाई अमल में करने जा रही है

error: Content is protected !!