सोहना: बाबू सिंगला हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपप्रधान सूरजपाल अम्मू का सोहना के आसपास के सात गांव के लोगों ने घामडोज में ज़ोरदार स्वागत किया उनको फूल मालाओं से लाद दिया गया तथा सम्मान स्वरूप पगड़ी पहना सम्मान किया। करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई खेल एसोसिएशन के प्रदेश स्तरीय पदों पर आसीन सूरजपाल अम्मू हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुए हैं। उनके इस पद पर क़ाबिज़ होने के बाद सोहना क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी हैं। मंगलवार को गांव घामडोज में सरपंच निर्मला देवी के निवास पर अलिपुर, हरियाहेड़ा, सोहना ढानी, भोंडसी, घामडोज, अकलीमपुर, सहित सात गांवो के लोगों ने अम्मू का स्वागत किया।उनकी इस कामयाबी पर बधाई दी। सम्मान से अभिभूत सूरजपाल अम्मू ने कहा कि यह ऋषि मुनि, महात्माओं ओर वीर देश भक्तों का देश हैं इतिहास साक्षी हैं भगवान राम के दोनो पुत्रों का जन्म भगवान बाल्मीकी के घर हुआ था। क्षत्रिय हमेशा रक्षक रहे हैं। जब उनके पूर्वजों का जन्म एक सन्यासी बाल्मीकी के घर हुआ तो छुआ छूत केसा । देश में छुआ छूत खत्म होना चाहिए। देश की उन्नति में छुआ छूत बाधक हैं। छुआ छूत का विरोध करते हैं क्षत्रिय होने के नाते सभी धर्मों का सम्मान करते हैं तथा रक्षक बनकर समाजसेवी उनका धर्म हैं। इस मौक़े पर ज़िला राजपूत महासभा के पूर्व अध्यक्ष जतनबीर राघव, जिमनास्टिक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार राघव, करनी सेना की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैशाली तोमर,मास्टर देवदत चोपड़ा, राजन राघव. मास्टर सतपाल राघव, सरपंच निर्मला देवी, पूर्व सरपंच सतपाल राघव, अवदेश राघव, मामराज डागर, मिंटू नंबरदार, सहित अनेक मोजिज लोग उपस्थित थे। Post navigation आगजनी व चोरी की वारदात को लेकर 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कराया मामला दर्ज अतिक्रमण हटाओ अभियान में एसडीएम जितेंद्र गर्ग बने सिंघम