किसान धरनास्थल पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत तथा अन्य सैन्य अधिकारियों को दी गई श्रद्धांजलि

इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया।
11 दिसंबर को धरनास्थल पर होगी संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम की बैठक

गुरुग्राम।दिनांक 10 दिसंबर 2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि आज धरना स्थल पर हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत तथा अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।

उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को धरना स्थल पर संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम की बैठक होगी।

आज धरने में शामिल होने वालों में रिटायर्ड विंग कमांडर एमएस मलिक,अनिल पंवार,जयप्रकाश रेडू,बलवान सिंह दहिया,नवनीत रोजखेड़ा,योगेश्वर दहिया,फ़ूल कुमार,अमित नेहरा, रामफूल नेहरा,तेजपाल यादव,हरि सिंह चौहान,मनीष मक्कड,रेखा यादव,मृगया मुक़ाम,प्रेम सिंह शेहरावत एडवोकेट,कमलदीप,तनवीर अहमद, राजकुमार एडवोकेट,मनोज झाड़सा,शिव कुमार,योगेश कुमार,आकाशदीप,रणजेय सिंह तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!