-पटेल नगर गली नंबर-15 में कैंप में काफी लोगों ने लिया लाभ-कैनविन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने लोगों से की योजनाओं का लाभ लेने को सभी कागजात पूरे कराने की अपील गुरुग्राम। बुधवार को यहां पटेल नगर स्थित शिव मंदिर वाली गली नंबर-15 में परिवार पहचान पत्र बनवाने, वोटर आईडी बनवाने, त्रुटियां ठीक कराने आदि के लिए कैंप का आयोजन किया गया। कैनविन फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कैंप में काफी लोगों ने लाभ लिया। कैंप में समाजसेवी भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल और आशा गोयल का भी सहयोग रहा। कैंप में 85 लोगों के वोटर आईडी फार्म भरे गये, 134 के पीपीई फार्म भरे गए। कैंप में पहुंचे लोगों को संबंधित कार्यों के लिए जागरुक और गाइड किया गया। उन्हें बताया गया कि हमारा हर डॉक्यूमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण होता है। इसलिए उनका सही होना बहुत जरूरी है। कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह जरूरी है कि हमारे सभी कागजात पूरे हों। उनमें किसी तरह की त्रुटियां ना हो। अक्सर लोगों के दस्तावेजों में नाम व पते में गल्तियां हो जाती हैं, जिनके कारण कई तरह की दिक्कतें उन्हें आती हैं। श्री गोयल ने कहा कि हम अपने दस्तावेजों को देखें और उन्हें दुरुस्त कराएं। यहां शिविर में परिवार पहचान पत्र बनाए गए और वोटर आईडी के लिए भी आवेदन किए गए। उन्होंने कहा कि आज के समय में बहुत कुछ डिजिटल हो चुका है। हर काम के लिए आवेदन ऑनलाइन ही करना पड़ता है। हमें किसी तरह की दिक्कत आवेदनों में ना आए, इसके लिए अपना पूरा ब्यौरा अपडेट रखें। उन्होंने यहां पहुंचे लोगों से आग्रह किया कि वे अन्य लोगों को भी प्रेरित करें कि उनके कागजात पूरे हों। उन्होंने डिजिटल प्रणाली से काम करने के निर्णय को सरकार की बड़ी पहल बताते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार का खात्मा हुआ है। नियमों के अनुसार ही अब काम हो रहे हैं। Post navigation जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 17 को, अधिवक्ताओं से लिए जा रहे हैं शपथ पत्र कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का 75वां जन्मदिन आज, ..