सोहना बाबू सिंगला

प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के उत्थान को लेकर आत्मनिर्भर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान दो दिवसीय मेले का समापन हो गया है जिसमें बीडीपीओ द्वारा उत्थान मेले में किए गए लोगों ने आवेदन पर 274 लोगों ने विजिट की इसमें 80 लोगों ने रोजगार सकीम को अपनाते हुए अपनी स्वीकृति प्रदान की है जबकि नगर परिषद विभाग द्वारा 123 लोगों ने उत्थान मेंले में पहुंचकर विजिट किया जिसमें 40 लोगों ने स्कीम के तहत अपना स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृति की है समापन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षा विभाग के डायरेक्टर चंद्रशेखर खरे गुरुग्राम जिले के अतिरिक्त उपायुक्त विशराम मीना विशेष तौर पर मौजूद रहे.

उन्होंने समापन समारोह के अवसर पर संबंधित विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा पूरी जानकारी हासिल की उत्थान मेले के नोडल अधिकारी एसडीएम जितेंद्र कुमार को बनाया गया था जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री अत्यंत उत्थान मेले का लोगों को अपने रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चलाई गई स्कीम के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने के लिए प्रयास करके कार्यक्रम को सफल बनाए नोडल अधिकारी एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने ग्राम सिरमाथला निवासी सुरेंद्र जोकि खेती-बाड़ी करने वाले किसान का कार्य करते समय अंगूठा कट गया था जिसको लेकर मार्केट कमेटी विभाग द्वारा किसानों को ऐसी घटना होने पर सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाती है जिसको लेकर नोडल अधिकारी एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने किसान सुरेंद्र सिंह को 37 हजार 500 की अनुदान राशि देकर सम्मान किया.

इस अवसर पर मार्केट कमेटी सचिव कृष्ण कुमार लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा जिला परिषद की सीईओ अन्नू सोयकंद आदि प्रशासन मौजूद था नोडल अधिकारी एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने उपस्थित लोगों को कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर ने लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए तथा आत्मनिर्भर बनाने को लेकर महिला पुरुष किसान आदि को विभिन्न प्रकार की योजना लागू कर रहे हैं ताकि लोगों को अपने रोजगार को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े

error: Content is protected !!