सोहना बाबू सिंगला

शहर के मुख्य चौक पर गंदगी का ढेर लगने के कारण शहर की सुंदरता खत्म होती जा रही है पहले सुंदरता के कारण शहर का नाम सोहना रखा गया था लेकिन आबादी बढ़ती गई सफाई व्यवस्था का हाल खराब होने लगा नगर परिषद विभाग में नियुक्त कर्मचारी अधिकारी लोगों की समस्या के प्रति गंभीर ना होकर अपने कार्यालय में ही सिमट कर रह जाते हैं शहर के मुख्य चौक फव्वारा चौक,लेबर चौक,खेल चौक,प्राचीन हनुमान बगीची मंदिर,श्री महाराजा अग्रसेन तिकोना पार्क आदि चौक पर सभी जगह से एकत्रित किया गया कूड़ा अलग-अलग चौक पर एकत्रित कर देते हैं जिसे हम गाय माता कहते हैं सुबह के समय भूख के कारण गंदगी भरे कूड़े में मुंह मार कर अपना पेट भर्ती है जिसके कारण गाय माता के शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी बन जाती है जिसका इंसान को पता नहीं पड़ता है

सफाई कर्मचारी गली मोहल्लों का कूड़े को इकट्ठा करके निजी चौक पर इकट्ठा कर देते हैं जिसके कारण लोगों को उस गंदे अंबार कूड़े से पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है यहां तक की गंदगी युक्त आलम के कारण व्यक्ति को विभिन्न प्रकार की बीमारियों का खतरा बना रहता है लेकिन नगर परिषद विभाग द्वारा लोगों की समस्या के प्रति आज तक भी शहर के मुख्य चौक पर लगे हुए गंदगी के ढेर के पुख्ता इंतजाम ना करके चौक पर ही गंदगी का ढेर लगाया जा रहा है क्योंकि नगर परिषद विभाग में कार्य कर रहे कर्मचारी अधिकारी को शिकायत मिलने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं करा पा रहे क्योंकि उन्हें शहर में लगे गंदगी के ढेरों के प्रति कोई ताल्लुक नहीं होता है वह सोहना में ना रहकर अन्य रिहायशी घरों में रहते हैं प्रशासन की लापरवाही के चलते ही आम नागरिकों का इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है

शहर के व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग,पूर्व प्रधान ललित जिंदल,व्यापार मंडल के वरिष्ठ उप प्रधान ताराचंद गर्ग, क्रिकेट कोच प्रधान टेक चंद बंसल,किरयाना यूनियन के सचिव ओमप्रकाश सिंगला, देशराज गोयल,रेडीमेड यूनियन के उप  प्रधान संदीप सिंगला, कपिल सिंगला आदि गणमान्य लोगों ने जिला उपायुक्त यश गर्ग,विधायक संजय सिंह,एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग आदि अधिकारियों से शहर के मुख्य चौक पर लगने वाले गंदगी के ढेर को चौक पर ना डालकर अन्य जगह डलवाया जाए जिससे शहर के चौक सुंदरता के रूप में लोगों को देखने के लिए मिल सके यह मांग प्रशासन से शहर के गणमान्य लोगों ने की है इस कार्य को जल्द से जल्द करा कर आम नागरिकों को राहत दिलाई जाए

error: Content is protected !!