हरियाणा रोड़वेज कर्मचारियों ने पंजाब रोड़वेज कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया
सरकार से विधानसभा व पंचायतों की तर्ज पर रोड़वेज यूनियनों का एक चुनाव करवाने की मांग

चंडीगढ़,8 दिसम्बर – हरियाणा रोड़वेज वर्कर्स यूनियन सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान इन्द्र सिंह बधाना, महासचिव सरबत सिंह पूनिया, वरिष्ठ उप प्रधान नरेंद्र दिनोद, कोषाध्यक्ष राजपाल, मुख्य संगठन सचिव बिजेंद्र अहलावत, मुख्य सलाहकार राम आसरे यादव व प्रैस प्रवक्ता श्रवण कुमार जांगड़ा ने बताया सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 12 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर होने वाले हल्ला बोल प्रदर्शन में रोड़वेज कर्मचारी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे।

यूनियन नेताओं ने पंजाब रोड़वेज के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर 7 दिसम्बर से चल रही हड़ताल का समर्थन करते हुए पंजाब सरकार से कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित मांगों का समाधान करने की मांग की। कर्मचारी नेताओं ने हरियाणा सरकार से मांग की विभाग में कार्यरत सभी यूनियनों का विधान सभा व पंचायतों की तर्ज पर चुनाव करवाए। चुनाव में जीतने वाली यूनियन को वोट प्रतिशत के आधार पर कर्मचारीयों के हित में सरकार मान्यता प्रदान करें। उन्होंने एक बार फिर सभी कर्मचारी संगठनों से सांझे संघर्ष का आह्वान किया।

प्रान्तीय नेताओं ने केन्द्र व राज्य सरकार से स्वाल करते हुए कहा आम जनता व कर्मचारियों की निजीकरण की मांग नहीं है, फिर सरकार जनता के गाढ़े खून पसीने से खड़े किए गए सरकारी विभागों का निजीकरण कर पूंजीपतियों के हवाले क्यों कर रही है? उन्होंने कहा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, निजीकरण व ठेका प्रथा पर रोक लगाने, बढ़ती आबादी अनुसार विभाग में 14 हजार सरकारी बसें शामिल करने, वेतन में संशोधन कर लिपिक व परिचालक को पे-मैट्रिक्स लेवल 6 में 35400 वेतन देने, सभी श्रेणियों की वेतन विसंगति दूर करने,1992 से 2003 के मध्य लगे सभी कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने,एक्स-ग्रेसिया रोजगार स्कीम में लगाई गई शर्तों को हटाकर 1995 से लागू करने, जोखिम भत्ता देने, सभी कर्मचारियों को एक माह के वेतन के समान बोनस देने, कर्मशाला कर्मचारियों को तकनीकी स्केल देने व कम किए गए राजपत्रित अवकाश पहले की तरह लागू करने, लिपिकों सहित सभी खाली पड़े पदों पर प्रमोशन करने, पंजाब, हिमाचल व डी टी सी की तर्ज पर चालकों की प्रमोशन उप निरीक्षक के पद पर करने, छंटनी ग्रस्त व हटाए गए कर्मचारियों की नौकरी बहाली, एसीपी 8-16-24 की बजाए 4-9-14 साल की सेवा उपरान्त देने,खाली पदों पर पक्की भर्ती करने व भर्ती में 5 प्रतिशत अंक दिए जाने के प्रभावों की समीक्षा कर तर्कसंगत बनाने, HREC गुरुग्राम में वेतन भुगतान का स्थाई समाधान करने,कोरोना महामारी के दौरान मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को 50 लाख रुपए मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी देने आदि मांगों के लिए 12 दिसम्बर को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सभी जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोल कार्यक्रम में रोड़वेज कर्मचारी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे।

error: Content is protected !!