गुरुग्राम, 6 दिसम्बर – आज एसजीटी विश्वविद्यालय में ‘मोटिवेशनल लेक्चर सीरीज बाय आईएएस ऑफिसर्स’ की कड़ी में विद्यार्थियों के प्रोत्साहन को बढ़ावा देने लिए रिटायर्ड स्पेशल चीफ सेक्रेटरी व चीफ रेजिडेंट कमिश्नर, आईएएस डॉ. सुनील कुमार गुलाटी पहुंचे। इस लेक्चर का शीर्षक ‘ओरिएंटिंग पर्सनल गोल्स विद प्रोफेशनल गोल्स’ रहा।

इस मौके पर डॉ. गुलाटी ने कहा कि हमें एक दिन में 30,000 से ज्यादा विचार आते हैं लेकिन अपने गोल को पाने और सफल होने के लिए फोकस्ड होना बहुत जरूरी है। जब तक आपका अपने गोल पर ध्यान केंद्रित नहीं है तब तक आप सफलता हासिल नहीं कर सकते।

उन्होंने यह भी कहा की सिविल सर्विस हमेशा देश व समाज की सेवा का मौका देती है। यदि आप में जज्बा है कि आप सिविल सर्विस के लिए ही बने हैं तो आपको एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए कोई ताकत नहीं रोक सकती।

इस लेक्चर के दौरान विद्यार्थियों ने कई सवाल भी डॉ. गुलाटी से किए। विद्यार्थियों की लेक्चर में दिलचस्पी देखकर डॉ. गुलाटी काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि हमेशा सिखाने वाला भी सब सिखा नहीं जाता बल्कि सीखने वाले भी कई बातें ताउम्र याद रहने वाली सीखा देते हैं।

इस मौके पर युनिवर्सिटी डेवलपमेंट ऑफिसर भारती रैना, फैकल्टी ऑफ मास कम्यूनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी के डीन प्रो सुशील मानव, मास्टर कोच सीएलसी अरविंदर कौर पाबला, असिस्टेंट प्रोफेसर माधव शर्मा व अलाइड हेल्थ साइंस से एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उपासना शर्मा के साथ कई गणमान्य व्यक्ति व विद्यार्थी मौजुद रहे।

error: Content is protected !!