रोड़ शो के सफल आयोजन को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित 

गुरुग्राम, 06 दिसंबर।  गुरुग्राम में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने व लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से 11 दिसंबर को शहर में 50 इलेक्ट्रिक वाहनों के काफिले के साथ रॉड शो का आयोजन किया जाएगा। रोड शो के सफल आयोजन को लेकर आज अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता बैठक आयोजित की गई। 

श्री मीणा ने बताया कि विद्युत मंत्रालय के अधीनस्थ ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) द्वारा हर साल 14 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ मनाया जाता है। इसी कड़ी में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता सप्ताह के तहत 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक जिला में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस रोड़ शो के दौरान आमजन को इलैक्ट्रिक वाहनों के फायदों व इस्तेमाल संबंधी आवश्यक जानकारी देते हुए उन्हें इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जाएगा। श्री मीणा ने बताया कि रोड शो का शुभारंभ सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम से शुरू होगा जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा। उन्होंने जल्द ही संबंधित अधिकारियों को रोड़ शो का रूट मैप फाइनल करने के निर्देश दिए। यह रोड़ शो नवी एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की देखरेख में किया जाएगा। 

इस अवसर पर नगर निगम, पुलिस विभाग, जीएमडीए सहित कई अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। 

error: Content is protected !!