पिछड़ा वर्ग में भारी रोष , नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग भाजपा सरकार को सबक सिखाने का फैसला किया हांसी ,5 दिसम्बर । मनमोहन शर्मा आज जांगड़ा धर्मशाला हॉसी में पिछड़ा वर्ग हाँसी के बुद्धिजीवियों चिंतकों एवं समाजसेवियों की अहम बैठक फतेह सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग की अनदेखी पर गहरा रोष व्यक्त किया गया हाल ही में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 24 अगस्त 2021 को दिए गए फैसले के विरुद्ध जो अधिसूचना हरियाणा सरकार ने तोड़ मरोड़ कर पिछड़ा वर्ग के संविधान प्रदत्त अधिकारों पर कुठाराघात करते हुए जारी किया है उसको उसकी घोर निंदा की गई साथ ही पिछड़ा वर्ग के सामाजिक प्रतिनिधियों को सरकार के द्वारा मनोनीत पदों पर समुचित हिस्सा ना देने पर भी निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। जबकि पिछड़ा वर्ग ने सरकार को सत्ता में लाने के लिए बड़ा योगदान दिया है अगर सरकार अपनी कार्यशैली से बाज नहीं आएगी तथा पिछड़ों का नए-नए हथकंडे अपनाकर शोषण करती रही तो समाज के लोगों एक सुर में प्रस्ताव का अनुमोदन किया कि आने वाले नगर पालिका व नगर परिषद के चेयरमैन के चुनाव में धूल जायेंगे बैठक को पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा हरियाणा के महासचिव इंदर सिंह जजनवाला राजवीर सोनी वरिष्ठ उपप्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पिछड़ा वर्ग को संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों पर डाका डाल रही है इसे किसी भी सूरत में पिछड़ा वर्ग सेहन नही करेगां । इस अवसर पर शेर सिंह प्रजापति दीवान चंद प्रजापति , दुलीचंद , वीरेंद्र प्रजापति , वीरेंद्र विजेंद्र सिंह प्रजापति , महेंद्र सिंह प्रजापति रामनिवास पांचाल, संदीप पांचाल रामेश्वर दयाल पंचाल , वेद प्रकाश जांगड़ा , धरमवीर जांगड़ा एंड लोकेट , बनारसी दास जांगड़ा , राजेंद्र जांगड़ा अजय सिंह सैनी , सुरेश सैनी, ओम प्रकाश सैनी , अनूप सिंह जोगी , कमल नाथ जोगी , राजेश जोगी , महेंद्र सिंह यादव , नरेंद्र यादव , गजराज यादव , नरेश यादव , कृष्ण गुर्जर , सीताराम सेन , विजेंद्र सोनी , दिलबाग सोनी , प्रदीप रोहिल्ला , जगदीप रोहिल्ला तथा सैकड़ों अन्य पिछड़ा वर्ग के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे Post navigation बिजली यूनियन ने निगम मैनेजमेंट की वायदा खिलाफी के खिलाफ लगाया धरना व जमकर नारेबाजी की पत्रकार नरेंद्र भारद्वाज के निधन से पूरे प्रदेश को लगा धक्का: दीपेंद्र हुड्डा