8 व्हील चेयर वितरित किए , 10 दृष्टि हीन बच्चों को स्मार्ट फोन दिए.
सक्षम युवाओं के सहयोग से क़ानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम।
 श्री एस पी सिंह ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश तथा चेर्यरमैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम के मार्गदर्शन में  जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण गुरुग्राम ने शुक्रवार को दिव्यांग व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर विभिन्न स्थानों पर सक्षम युवाओं के सहयोग से क़ानूनी जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम के पारा लीगल वालंटीर्ज़ श्रीमती बिमला रावत और मंजु बिष्ट ने झुग्गी बस्तियों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन इत्यादि जगहों पर कैम्प लगाकर और सरकारी अस्पताल के ज़रिए दिव्यांग व्यक्तियों के बारे में जानकारी निकाली और उनकी एक लिस्ट तैयार की। इसके बाद ब्रिंगिंग स्माइल्ज़ संस्था के सहयोग से आज सुशांत लोक में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया और इन सभी 18 दिव्यांग व्यक्तियों, जिनकी पहचान पारा लीगल वालंटीर्ज़ ने की थी, उन्हें ट्राई साइकल दी गई । उन्हें 8 व्हील चेयर वितरित किए गए , 10 दृष्टि हीन बच्चों को स्मार्ट फोन दिए गए। कैम्प में आए सभी लोगों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी गयी । ज़िला न्यायालय में 11 दिसंबर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में बड़ी संख्या में लम्बित मामलों का निपटारा किया जा सकता है।

error: Content is protected !!