गुरूग्राम:-भारत विकास परिषद की कल्पना चावला शाखा ने सैक्टर 39 के गुरुद्वारे में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस सोल्लास सम्पन्न किया।

भारत विकास परिषद से जुङे वरिष्ठ पदाधिकारी राजीव मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि सैक्टर 39 मे आयोजित शहीदी दिवस कार्यक्रम के दौरान कीर्तन दरबार भाई सतबीर सिंह ने सजाया । ज्ञानी हरइकबाल सिंह बाली ( मुम्बई वाले ) की कथा ने गुरु तेगबहादुर जी के त्यागमयी जीवन के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

तत्पश्चात शाखा अध्यक्षा कुसुम गर्ग ने भारत विकास परिषद का संक्षिप्त परिचय देकर गुरु तेगबहादुर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर स्वरचित कविता पाठ किया। शाखा की ओर से ज्ञानी जी को शाल ओढा कर व गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी को सरोपा भेंट कर सम्मान दिया गया। शाखा द्वारा निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्रों को ज्ञानी जी ने शील्ड व आचार्यों को पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया ।

आयोजन में कल्पना चावला शाखा से कुसुम गर्ग – अध्यक्षा, अनु आनन्द – सचिव, आदर्श आर्य – कोषाध्यक्ष, अर्चना गेरा – महिला संयो. दुर्गेश, रीना, अर्चना, कुसुम अग्रवाल,अमित गुप्ता , प्रिया, राजकुमार, बबीता गुप्ता , सोनिया, अनिल बंसल, श्री नागपाल, बी. बी. पुष्करणा, रजनी, मीनू, सरला , मधु, किरण , अमृत, कमलेश तथा कुसुम गर्ग सहित सिख समाज के अनेक बन्धु भगिनी सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!