गुरुग्राम, 30 नवंबर – एसजीटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मेडिसिन एंड हेल्थ साइंसेज के द्वारा आज कम्यूनिटी चिकित्सा विभाग की आउटरीच गतिविधियों के तहत फारुख नगर के सेलेब इंस्टीट्यूट में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया| इस शिविर के दौरान बीस चिकित्सकों, जिनमें 5 स्पेशलिस्ट थे, ने अपनी सेवाएं दीं। फैकल्टी ऑफ मेडिसिन एंड हेल्थ साइंसेज के डीन डॉ संसार चंद शर्मा ने कहा कि शिविर के दौरान 186 मरीजों की जांच की गई और उन्हें औपचारिक इलाज भी दिया गया। इस शिविर में स्त्री रोग एवं प्रसूति, नेत्र विज्ञान, बाल रोग के चिकित्सकों ने रोगियों का मुफ्त में इलाज किया| डॉ शर्मा ने कहा कि कम्यूनिटी चिकित्सा विभाग समय समय पर इस तरह के शिविर का आयोजन करता रहा है और इन शिविरों से सैकड़ों मरीजों को लाभ भी पहुँचा है| अपने बच्चे के इलाज के लिए शिविर में आई एक स्थानीय महिला ने एसजीटी विश्वविद्यालय की पहल को एक महान कार्य बताते हुए कहा कि एसजीटी विश्वविद्यालय के एसजीटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों के इस कार्य से वह काफ़ी खुश हैं| Post navigation गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस पर उनके चरिञ, व्यक्तित्व और कृतित्व को आत्मसात करने का आह्वान गुरुग्राम की साक्षरता दर बढ़ाने में सभी करें सहयोग: बोधराज सीकरी