महेंद्रगढ़: सुरेश पंचोली

विधुत विभाग से सेवा निर्वित एवं अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं में रहे 75 वर्षीय प्रसिद्ध समाजसेवी बहादुर सिंह तिवाड़ी के निधन के चलते रविवार को दिनभर श्रद्धाजलि देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। 75 वर्षीय बहादुर सिंह तिवाड़ी नगर की प्राचीनतम रामलीला परिषद के अनेक वर्षों तक प्रधान रहे थे।

इसके अलावा मोदाश्रम समिति के सचिव गीता प्रेस की महेंद्रगढ़ इकाई के सचिव रहे थे। इसके साथ-साथ दुल्हेडी के अवसर पर आयोजित महामूर्ख सम्मेलन भी इनके द्वारा प्रारंभ किया गया। इसके साथ-साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के साथ हरियाणा साहित्य अकादमी से भी जुड़े रहे थे। रामलीला परिषद् में 1 दिसबंर को बहादुर सिंह तिवाड़ी की श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की जाएगी।

इस मौके पर जिला गौड ब्रहामण सभा के प्रधान राकेश मैहत्ता, रोटरी क्लब के प्रधान मुकेश मैहत्ता, सरताज जनसेवा ग्रुप के पीआरओ कुलदीप यादव, पूर्व चेयरमैन बिजेंद्र यादव, दयाशंकर तिवाड़ी, समाज सेवी रमेश सैनी, संदीप मालड़ा, महेंद्र देवनगर, सुशील विढाट,नरेश जोशी, सुरेश पंचोली, परमजीत सहित क्षेत्र के अनेक लोगों ने श्रद्धाजंलि दी।

error: Content is protected !!