महेंद्रगढ़, सुरेश पंचोली महेंद्रगढ़ परशुराम चौक पर आज सुबह ट्रैक्टर चालको की लापरवाही से दो ट्रैक्टर आपस में टकराते हुए बाल बाल बचे स्कूटी सवार बच्चों को मारी टक्कर स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर मामला करवाया शांत शहर में आए दिन हो रही है ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही से दुर्घटनाएं कल देर शाम भी दादरी रोड फ्लाईओवर पर ट्रैक्टर चालकों द्वारा आमने-सामने की भिड़ंत से एक व्यक्ति घायल हो गया और घंटों यातायात जाम रहा आपको बता दें कि ट्रैक्टर एग्रीकल्चर का मुख्य साधन है किंतु इसको लोग अपनी शान समझते हुए बाजार में ऐसे चलाते है जैसे खेतों में चला रहे हो जिसके कारण आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं अधिकतर ट्रैक्टर चालकों के पास लाइसेंस भी नहीं होता और ना ही बीमा होता है और नंबर प्लेट या नंबर भी नहीं होते इन लोडिंग ट्रैक्टरों के कारण बाजार में जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है और इन पर साउंड सिस्टम बजाकर लापरवाही से ट्रैक्टरो को बाजार में ये लोग चलाते रहते हैं सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए ट्रैफिक पुलिस एवं स्थानीय पुलिस को इस पर कड़ा संज्ञान देना चाहिए जिससे कि आए दिन इस तरह के होने वाले हादसों से बचा जा सके Post navigation समाजसेवी बहादुर सिंह तिवाड़ी के निधन पर दिनभर श्रद्धाजंलि देने वाले लोगों का लगा रहा तांता पोर्टल में सेंधमारी: महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल की आईडी हैक कर 168 बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट बनाए