– किसान आंदोलन का 1 वर्ष पूर्ण हुआ आम आदमी पार्टी पहले दिन से किसानों के साथ डॉ सारिका वर्मा
 – एमएसपी का कानून इसी संसद सत्र में बनना चाहिए – मुकेश डागर कोच

गुरुग्राम 25 नवंबर। किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह आंदोलनकारी किसानों की मांगों पर ध्यान देकर उनका निवारण करें। उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र में पहला काम एमएसपी व किसानों की मांगों का समर्थन करेंगे और उसको लागू करने के लिए फिर से केन्द्र सरकार से अपील करेंगे।

डॉ सारिका वर्मा ने कहा कि केन्द्र के तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन को पूरा एक साल हो गया है। 26 नवंबर 2020 पूरे देश ने देखा किस तरह हरियाणा सरकार की पुलिस ने बर्बरता से किसानों को रोकने की कोशिश की – बैरिकेड लगाए, नुकीली तारे लगाई, सड़कें खोद दी और पानी के कैनन का प्रयोग किया, इसके बावजूद किसान दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंच गएl 

किसान आंदोलन के दवाब के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने गुरूपूरव वाले दिन उक्त तीनों ही कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी थी। इस घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने पर तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किया जाएगा । लेकिन दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन जारी है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि वह अपना आंदोलन खत्म नहीं करने वाले क्योंकि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून किसानों की पहले दिन से ही मांग हैlआम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने कहा हम उम्मीद करते हैं की सरकार किसानों की आय दुगनी करने के वादे को पूर्ण करने के लिए एमएसपी का कानून इसी वर्ष संसद सत्र में पास कर देl  यदि एमएसपी मिल जाए तो देश के गरीब और छोटे किसानों को बहुत राहत मिलेगी और उनकी आर्थिक सुधर जाएगीl एक साल पूरा होने पर गाजीपुर बार्डर पर किसानों की महापंचायत होगी। वहीं शीतकालीन संसद सत्र की शुरूआत 29 नवंबर से होने जा रही है। ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द किसानों की अन्य मांगों पर ध्यान देना चाहिए।

डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कहा आम आदमी पार्टी पहले दिन से किसानों के साथ है और आंदोलन जारी रहने तक किसानों का साथ खडी रहेगीl

error: Content is protected !!